ETV Bharat / bharat

सीएम आवास की घटना के बाद पहली बार जगदीप धनखड़ से म‍िलीं स्वाति मालीवाल, उपराष्‍ट्रपत‍ि कार्यालय ने शेयर की पोस्‍ट - Swati Maliwal met Jagdeep Dhankhar - SWATI MALIWAL MET JAGDEEP DHANKHAR

Swati Maliwal met Jagdeep Dhankhar: शनिवार को सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल ने उपराष्‍ट्रपत‍ि जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इस मुलाकत को लेकर उपराष्‍ट्रपत‍ि कार्यालय की तरफ से पोस्ट भी शेयर की गई है.

जगदीप धनखड़ से म‍िलीं स्वाति मालीवाल
जगदीप धनखड़ से म‍िलीं स्वाति मालीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 8, 2024, 5:28 PM IST

नई द‍िल्‍ली: आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल ने शन‍िवार को उपराष्‍ट्रपत‍ि एवं राज्‍यसभा के सभापत‍ि जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के आवास में 13 मई को उनके साथ हुई कथ‍ित मारपीट व बदसलूकी के मामले के बाद, वह पहली बार उपराष्‍ट्रपत‍ि धनखड़ से म‍िली हैं. वह राज्‍यसभा की सदस्‍य हैं और उपराष्‍ट्रपत‍ि इस सदन के सभापत‍ि हैं. उपराष्‍ट्रपत‍ि कार्यालय ने अपने 'एक्‍स' अकाउंट पर इससे जुड़ी पोस्‍ट शेयर की है.

इससे पहले शुक्रवार को मामले में आरोपी ब‍िभव कुमार की जमानत याच‍िका को तीस हजारी कोर्ट ने खार‍िज कर द‍िया था. कोर्ट की व‍िशेष न्‍यायाधीश एकता गौबा मान ने जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि, इस बात की भी आशंका है कि अगर बिभव कुमार को जमानत दी जाती है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है. इससे पहले तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका 27 मई को खारिज कर दी थी.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की दूसरी जमानत याचिका खारिज

गौरतलब है कि द‍िल्‍ली मह‍िला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन और वर्तमान राज्‍यसभा सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल ने सीएम आवास में कथ‍ित मारपीट के आरोपी केजरीवाल के न‍िजी सच‍िव बिभव कुमार पर लगाए थे. इस मामले में स्‍वात‍ि मालीवाल की ओर से घटना के तीन चार द‍िन बाद ल‍िख‍ित में पुल‍िस कंप्‍लेंट दर्ज कराई थी, ज‍िसके आधार पर स‍िव‍िल लाइन पुल‍िस थाने में ब‍िभव कुमार के ख‍िलाफ मामला दर्ज क‍िया गया था.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल, कन्हैया और अब कंगना...जानिए किन नेताओं को पब्लिक में होना पड़ा थप्पड़कांड का शिकार?

नई द‍िल्‍ली: आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल ने शन‍िवार को उपराष्‍ट्रपत‍ि एवं राज्‍यसभा के सभापत‍ि जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के आवास में 13 मई को उनके साथ हुई कथ‍ित मारपीट व बदसलूकी के मामले के बाद, वह पहली बार उपराष्‍ट्रपत‍ि धनखड़ से म‍िली हैं. वह राज्‍यसभा की सदस्‍य हैं और उपराष्‍ट्रपत‍ि इस सदन के सभापत‍ि हैं. उपराष्‍ट्रपत‍ि कार्यालय ने अपने 'एक्‍स' अकाउंट पर इससे जुड़ी पोस्‍ट शेयर की है.

इससे पहले शुक्रवार को मामले में आरोपी ब‍िभव कुमार की जमानत याच‍िका को तीस हजारी कोर्ट ने खार‍िज कर द‍िया था. कोर्ट की व‍िशेष न्‍यायाधीश एकता गौबा मान ने जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि, इस बात की भी आशंका है कि अगर बिभव कुमार को जमानत दी जाती है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है. इससे पहले तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका 27 मई को खारिज कर दी थी.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की दूसरी जमानत याचिका खारिज

गौरतलब है कि द‍िल्‍ली मह‍िला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन और वर्तमान राज्‍यसभा सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल ने सीएम आवास में कथ‍ित मारपीट के आरोपी केजरीवाल के न‍िजी सच‍िव बिभव कुमार पर लगाए थे. इस मामले में स्‍वात‍ि मालीवाल की ओर से घटना के तीन चार द‍िन बाद ल‍िख‍ित में पुल‍िस कंप्‍लेंट दर्ज कराई थी, ज‍िसके आधार पर स‍िव‍िल लाइन पुल‍िस थाने में ब‍िभव कुमार के ख‍िलाफ मामला दर्ज क‍िया गया था.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल, कन्हैया और अब कंगना...जानिए किन नेताओं को पब्लिक में होना पड़ा थप्पड़कांड का शिकार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.