ETV Bharat / bharat

मंदिर में थाली से प्रसाद उठाने पर शैतान बना पुजारी, मासूम का सिर फोड़ा, दिग्विजय सिंह देखने पहुंचे - Rajgarh pujari brutally beat child

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में मंदिर का पुजारी शैतान बन गया. थाली से प्रसाद उठाने पर मासूम पर पुजारी व उसका बेटा टूट पड़े. इतनी बेरहमी से पीटा कि बालक के सिर में 10 टांके लगे. अस्पताल में भर्ती मासूम को देखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे.

Rajgarh pujari brutally beat child
राजगढ़ में पुजारी ने मासूम का सिर फोड़ा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 11:41 AM IST

मंदिर के पुजारी ने मासूम बालक को बेरहमी से पीटा (ETV BHARAT)

राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. मंदिर में पुजारी व उसके बेटे ने एक मासूम को निर्मम तरीके से पीटा. मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित परिवार ने खिलचीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. खिलचीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़ित परिवार ने अपनी पीड़ा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सुनाई है. मासूम के पिता गोवर्धन ने बताया "खिलचीपुर नगर में स्थित बड़े महाराज मंदिर में उसके बेटे के साथ मारपीट की गई."

मंदिर परिसर में बालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पीड़ित के पिता ने बताया "इस मंदिर में टाइफाइड से पीड़ित लोगों का इलाज करने का दावा किया जाता है. यहां पर बालक मंदिर में प्रसाद लेकर गया था. बालक ने पंडित जी के प्रसाद को हाथ लगा दिया. इससे बौखलाए पंडित ने लोहे की रॉड से बालक के सिर पर हमला किया. उसके सिर में 10 टांके आए हैं. बालक को मंदिर परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. हमने इसे खिलचीपुर अस्पताल में भर्ती किया, जहां से राजगढ़ जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है. मेरे बेटे के साथ मंदिर के पंडित और उसके पुत्र ने मारपीट की है."

Rajgarh pujari brutally beat child
घायल मासूम को दिग्विजय सिंह देखने पहुंचे (ETV BHARAT)

ALSO READ:

सत्ता के नशे में चूर BJP नेता! सीधी के बाद जबलपुर में युवक से अत्याचार, बेरहमी से पीटा

अब तो हद है! सीधी के बाद ग्वालियर में मुस्लिम युवक से क्रूरता, कार में बेरहमी से पीटा, तलवे चटवाए

पुजारी व उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सोमवार रात को अस्पताल के दौरे पर गए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पीड़ित बालक के पिता ने व्यथा सुनाई. दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई करवाने के लिए आश्वस्त किया. वहीं खिलचीपुर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण में उल्लेख किया गया है कि फरियादी गोवर्धन ने बताया कि पुजारी व उसके बेटे ने निर्ममता से पिटाई की. ये घटना सोमवार दोपहर बाद की है. मंदिर के पुजारी नरेन्द्र शर्मा व जितेन्द्र शर्मा ने रॉड व डंडे से मेरे बेटे को पीटा. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नरेंद्र शर्मा और जितेंद्र शर्मा के विरुद्ध धारा 294,323,506 वा 34 आईपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

मंदिर के पुजारी ने मासूम बालक को बेरहमी से पीटा (ETV BHARAT)

राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. मंदिर में पुजारी व उसके बेटे ने एक मासूम को निर्मम तरीके से पीटा. मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित परिवार ने खिलचीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. खिलचीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीड़ित परिवार ने अपनी पीड़ा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सुनाई है. मासूम के पिता गोवर्धन ने बताया "खिलचीपुर नगर में स्थित बड़े महाराज मंदिर में उसके बेटे के साथ मारपीट की गई."

मंदिर परिसर में बालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पीड़ित के पिता ने बताया "इस मंदिर में टाइफाइड से पीड़ित लोगों का इलाज करने का दावा किया जाता है. यहां पर बालक मंदिर में प्रसाद लेकर गया था. बालक ने पंडित जी के प्रसाद को हाथ लगा दिया. इससे बौखलाए पंडित ने लोहे की रॉड से बालक के सिर पर हमला किया. उसके सिर में 10 टांके आए हैं. बालक को मंदिर परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. हमने इसे खिलचीपुर अस्पताल में भर्ती किया, जहां से राजगढ़ जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है. मेरे बेटे के साथ मंदिर के पंडित और उसके पुत्र ने मारपीट की है."

Rajgarh pujari brutally beat child
घायल मासूम को दिग्विजय सिंह देखने पहुंचे (ETV BHARAT)

ALSO READ:

सत्ता के नशे में चूर BJP नेता! सीधी के बाद जबलपुर में युवक से अत्याचार, बेरहमी से पीटा

अब तो हद है! सीधी के बाद ग्वालियर में मुस्लिम युवक से क्रूरता, कार में बेरहमी से पीटा, तलवे चटवाए

पुजारी व उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सोमवार रात को अस्पताल के दौरे पर गए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पीड़ित बालक के पिता ने व्यथा सुनाई. दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई करवाने के लिए आश्वस्त किया. वहीं खिलचीपुर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण में उल्लेख किया गया है कि फरियादी गोवर्धन ने बताया कि पुजारी व उसके बेटे ने निर्ममता से पिटाई की. ये घटना सोमवार दोपहर बाद की है. मंदिर के पुजारी नरेन्द्र शर्मा व जितेन्द्र शर्मा ने रॉड व डंडे से मेरे बेटे को पीटा. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नरेंद्र शर्मा और जितेंद्र शर्मा के विरुद्ध धारा 294,323,506 वा 34 आईपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.