बाड़मेर. लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गए हैं. यहां कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी भी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय पूरी ताकत झोंक रहे हैं. प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का बाड़मेर आने का दौर शुरू हो गया है. यहां आगामी 26 अप्रैल को मतदान है. इसी कड़ी में रविवार को पहलवान और भाजपा नेता द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा बाड़मेर पहुंचे.
खली ने बाड़मेर में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि वो भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के प्रचार के लिए बाड़मेर आए हैं. कैलाश चौधरी उनके मित्र हैं. इसलिए वो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो अच्छा उम्मीदवार हो, उसका समर्थन कर उसे विजयी बनाना चाहिए. खली ने कहा कि बच्चों और परिवार का विकास होते देखना हैं तो आप सबको एकजुट होकर राष्ट्र के लिए वोट करना होगा, ताकि हमारा राष्ट्र और मजबूत हो.
पीएम मोदी की तारीफ : खली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बेहतर काम किया है और देश की छवि को सुधारा है. खली ने कहा कि एक समय था जब हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री और भारत को विदेशों में गलत नजरों से देखा जाता था. आज लोग हमारे प्रधानमंत्री के पैर छू रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि सुधरी है. पीएम ने सारे हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा किया है. इसके साथ ही खली ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.