ETV Bharat / bharat

अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर 2 मई को होगा दोबारा मतदान - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 9:08 PM IST

Repoling in ajmer
Repoling in ajmer

Lok Sabha Election 2024 चुनाव आयोग ने अजमेर में एक पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है. यहां पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए थे. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में नंदसी गांव के एक पोलिंग बूथ पर 2 मई को पुनर्मतदान होगा. जानिए वजह.

अजमेर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतदान के प्रथम और द्वितीय चरण सम्पन्न हो चुके हैं. अब मतदाताओं को 4 जून को चुनाव परिणाम का इंतजार है. इस बीच में अजमेर लोकसभा क्षेत्र में मसूदा विधानसभा क्षेत्र की भिनाय तहसील में नांदसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने का निर्णय निर्वाचन आयोग ने लिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस बूथ पर 2 मई को मतदान कराया जाएगा. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि नांदसी गांव के एक पोलिंग बूथ पर 2 मई को मतदान के लिए बुधवार को एक पोलिंग पार्टी चुनाव सामग्री के साथ पुलिस सुरक्षा में रवाना होगी.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेसनोट के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र में नंदसी गांव के एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के निर्देश जारी किए हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 195, नांदसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा संख्या एक में स्थित बूथ पर दोबारा मतदान 2 मई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक हेगा. गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देश के अनुसार दोबारा मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

इसे भी पढ़ें- बीएसएफ जवान और मतदान कर्मियों के साथ व्यवहार पर विधायक बाबूसिंह की माफी - MLA Babu Singh Apology

यह है दोबारा मतदान का कारण : आयोग के मुताबिक 26 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के बाद जब समस्त बूथ केंद्रों से पोलिंग पार्टियां एवं मशीन जमा करवाने के लिए अजमेर के पॉलीटेक्निक कालेज पहुंची, तब मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान संख्या 195 से भी वोटिंग पार्टी ईवीएम मशीन लेकर आई. स्ट्रांग रूम में ईवीएम को जमा कर लिया गया था, लेकिन ईवीएम के साथ जरूरी दस्तावेज नहीं थे. इस मामले में मतदान दल पर भी कार्रवाई हुई है. इसकी सूचना जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मुख्य चुनाव आयोग को दी गई थी. इस सूचना के आधार पर मुख्य चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान करवाए जाने का निर्णय लिया है, ताकि पारदर्शिता को लेकर किसी तरह की कोई आशंका न रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.