ETV Bharat / bharat

मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, कहा- विश्व में बढ़ी भारत की प्रतिष्ठा - Governor Kalraj Mishra - GOVERNOR KALRAJ MISHRA

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र नवरात्र के दूसरे दिन मिर्जापुर के विंध्याचल (RAJASTHAN GOVERNOR KALRAJ MISHRA) धाम पहुंचे. कलराज मिश्र ने माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 10:13 PM IST

मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र

मिर्जापुर : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. उन्होंने माता विंध्यवासिनी का दर्शन व पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति पर टिप्पणी करने वालों को मां सद्बुद्धि दे. आज भारत का गौरव पूरे देश में बढ़ा है. अरविंद केजरीवाल को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी दरबार में नवरात्रि के दूसरे दिन राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पहुंचकर माथा टेका है. दर्शन पूजन करने के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं प्रतिवर्ष नवरात्र के समय मां के दरबार में आता हूं. और इसके अलावा जब भी समय मिलता है, इधर आना होता है तो मां के दर्शन करता हूं. हर नवरात्र को मैं आता रहा हूं, भविष्य में भी आता रहूंगा.

मां की कृपा भी है मेरे ऊपर. यहां आकर मैं स्वयं बड़े आनंद की अनुभूति करता हूं. मैं निश्चित रूप से मां के दरबार में विशेष रूप से प्रार्थना करता हूं कि मां ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दो जिनके द्वारा देश की जो अति प्राचीन, सनातन परंपरा है, संस्कृति है, धर्म है, उस धर्म पर टिप्पणी कर रहे हैं वह टिप्पणी उचित नहीं है. आज भारत का पूरे विश्व भर में गौरव बढ़ा है. भारत की तरफ पूरे विश्व के देश बड़ी ही उत्कंठा के साथ निहार रहे हैं.

ऐसी स्थिति में जब इस तरीके की टिप्पणी होती है तो भारत के अंदर ऐसे तत्वों को उजागर लोग मानते हैं जो भारत की संस्कृति और परंपरा को ध्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मां सद्बुद्धि दे, यही मां से प्रार्थना है. मैं ऐसा अनुभव करता हूं कि इस समय भारत कि विश्व भर में बड़ी प्रतिष्ठा बढ़ी है. इस दौरान उन्होंने मां विन्ध्वासिनी से देश की तरक्की और उन्नति को लेकर प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किये रामलला के दर्शन, कहा- विकास और भव्य मंदिर से बदला अयोध्या का स्वरूप - Ayodhya News

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह, भजनलाल ने सीएम व दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र

मिर्जापुर : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. उन्होंने माता विंध्यवासिनी का दर्शन व पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति पर टिप्पणी करने वालों को मां सद्बुद्धि दे. आज भारत का गौरव पूरे देश में बढ़ा है. अरविंद केजरीवाल को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी दरबार में नवरात्रि के दूसरे दिन राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पहुंचकर माथा टेका है. दर्शन पूजन करने के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं प्रतिवर्ष नवरात्र के समय मां के दरबार में आता हूं. और इसके अलावा जब भी समय मिलता है, इधर आना होता है तो मां के दर्शन करता हूं. हर नवरात्र को मैं आता रहा हूं, भविष्य में भी आता रहूंगा.

मां की कृपा भी है मेरे ऊपर. यहां आकर मैं स्वयं बड़े आनंद की अनुभूति करता हूं. मैं निश्चित रूप से मां के दरबार में विशेष रूप से प्रार्थना करता हूं कि मां ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दो जिनके द्वारा देश की जो अति प्राचीन, सनातन परंपरा है, संस्कृति है, धर्म है, उस धर्म पर टिप्पणी कर रहे हैं वह टिप्पणी उचित नहीं है. आज भारत का पूरे विश्व भर में गौरव बढ़ा है. भारत की तरफ पूरे विश्व के देश बड़ी ही उत्कंठा के साथ निहार रहे हैं.

ऐसी स्थिति में जब इस तरीके की टिप्पणी होती है तो भारत के अंदर ऐसे तत्वों को उजागर लोग मानते हैं जो भारत की संस्कृति और परंपरा को ध्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मां सद्बुद्धि दे, यही मां से प्रार्थना है. मैं ऐसा अनुभव करता हूं कि इस समय भारत कि विश्व भर में बड़ी प्रतिष्ठा बढ़ी है. इस दौरान उन्होंने मां विन्ध्वासिनी से देश की तरक्की और उन्नति को लेकर प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किये रामलला के दर्शन, कहा- विकास और भव्य मंदिर से बदला अयोध्या का स्वरूप - Ayodhya News

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह, भजनलाल ने सीएम व दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.