ETV Bharat / bharat

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जनसभा में शामिल हुए राजस्थान सीएम, कहा- इस बार पीएम मोदी को झारखंड से 13 फूल और एक फल करें भेंट - Lok Sabha Election 2024

Rajasthan CM in Dhanbad. कोयलानगरी धनबाद की सियासी हवा गर्म हो गयी है. धनबाद संसदीय सीट से नामांकन करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने जनसभा की. जिसमें राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के साथ-साथ प्रदेश ईकाई के आला नेता शामिल हुए.

rajasthan-cm-bhajan-lal-sharma-election-campaign-for-bjp-candidate-dhullu-mahto-in-dhanbad
धनबाद में राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के लिए लोगों से वोट मांगे और जनसभा को संबोधित किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 6:30 PM IST

धनबाद में भाजपा प्रत्याशी की जनसभा में राजस्थान सीएम

धनबादः बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के द्वारा मंगलवार को शहर के गोल्फ ग्राउंड में जनसभा का आयोजन किया गया. जिला समहारणालय में नामांकन के बाद ढुल्लू महतो ने रोड शो भी किया. इस रोड शो में सांसद पीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विधायक राज सिन्हा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत अन्य विधायक शामिल रहे. इसके साथ ही बड़ी संख्या बीजेपी कार्यकर्ता भी रोड शामिल हुए.

इस रोड शो के बाद गोल्फ ग्राउंड जनसभा की गयी. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नामांकन में शामिल होना था लेकिन वे नहीं पहुंच पाए. नामांकन के बाद वे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचे. यहां विश्राम के बाद राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा भाजपा की जनसभा में शामिल हुए. जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. यहां सांसद, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष और आजसू सुप्रीमो ने अबकी बार 400 पार की हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में 25 और झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की है.

इस जनसभा को राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने भी संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार पीएम मोदी को झारखंड से कमल के 14 फूल भेंट करनी है. उनकी इस बात को सुनकर मंच पर बैठे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि 14 फूल नहीं बल्कि 13 फूल और एक फल पीएम मोदी को इस बार भेंट करना है. (क्योंकि एनडीए गठबंधन से गिरिडीह सीट पर आजसू के उम्मदीवार सीपी चौधरी खड़े हैं और आजसू का चुनाव चिन्ह केला छाप है.)

राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा ने मंच से पीएम मोदी के पिछले दस वर्ष के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब परिवार के लोगों का बैंक अकाउंट नहीं था, पहली बार लोग पीएम मोदी के कहने पर बैंक की चौखट तक पहुंचे, लोगों ने अपना बैंक अकाउंट खुलवाया. पीएम मोदी ने माता बहनों को सम्मान देने का काम किया है, उनके लिए शौचालय बनवाए.

सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके दुख दर्द को समझा, उनके लिए घर-घर शौचालय का निर्माण कराया. खाना बनाने के लिए महिलाएं लकड़ी का इस्तेमाल करती थीं. लकड़ी से उठने वाली धुंए उनके फेफड़ों को नुकसान पहुंचती थी. पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए उज्वला गैस योजना का लाभ दिलाया. सड़क और रेलवे का विस्तारीकरण किया गया. स्वास्थ के क्षेत्र में पांच गुना अधिक विकास हुआ है. दुनिया में भारत को पिछड़ा कहा जाता था लेकिन पीएम मोदी के नाम का डंका बज रहा है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने किया नामांकन, अपार समर्थन का किया दावा - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में चुनावी नैया पार लगाएंगे पीएम मोदी! मई के पहले सप्ताह से शुरू होगी ताबड़तोड़ रैली - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड के चुनावी समर में भाजपा के स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी, मध्य प्रदेश के बाद आज से राजस्थान के सीएम का दो दिवसीय दौरा - Lok Sabha election 2024

धनबाद में भाजपा प्रत्याशी की जनसभा में राजस्थान सीएम

धनबादः बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के द्वारा मंगलवार को शहर के गोल्फ ग्राउंड में जनसभा का आयोजन किया गया. जिला समहारणालय में नामांकन के बाद ढुल्लू महतो ने रोड शो भी किया. इस रोड शो में सांसद पीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विधायक राज सिन्हा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत अन्य विधायक शामिल रहे. इसके साथ ही बड़ी संख्या बीजेपी कार्यकर्ता भी रोड शामिल हुए.

इस रोड शो के बाद गोल्फ ग्राउंड जनसभा की गयी. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नामांकन में शामिल होना था लेकिन वे नहीं पहुंच पाए. नामांकन के बाद वे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचे. यहां विश्राम के बाद राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा भाजपा की जनसभा में शामिल हुए. जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. यहां सांसद, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष और आजसू सुप्रीमो ने अबकी बार 400 पार की हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में 25 और झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की है.

इस जनसभा को राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने भी संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार पीएम मोदी को झारखंड से कमल के 14 फूल भेंट करनी है. उनकी इस बात को सुनकर मंच पर बैठे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि 14 फूल नहीं बल्कि 13 फूल और एक फल पीएम मोदी को इस बार भेंट करना है. (क्योंकि एनडीए गठबंधन से गिरिडीह सीट पर आजसू के उम्मदीवार सीपी चौधरी खड़े हैं और आजसू का चुनाव चिन्ह केला छाप है.)

राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा ने मंच से पीएम मोदी के पिछले दस वर्ष के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब परिवार के लोगों का बैंक अकाउंट नहीं था, पहली बार लोग पीएम मोदी के कहने पर बैंक की चौखट तक पहुंचे, लोगों ने अपना बैंक अकाउंट खुलवाया. पीएम मोदी ने माता बहनों को सम्मान देने का काम किया है, उनके लिए शौचालय बनवाए.

सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके दुख दर्द को समझा, उनके लिए घर-घर शौचालय का निर्माण कराया. खाना बनाने के लिए महिलाएं लकड़ी का इस्तेमाल करती थीं. लकड़ी से उठने वाली धुंए उनके फेफड़ों को नुकसान पहुंचती थी. पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए उज्वला गैस योजना का लाभ दिलाया. सड़क और रेलवे का विस्तारीकरण किया गया. स्वास्थ के क्षेत्र में पांच गुना अधिक विकास हुआ है. दुनिया में भारत को पिछड़ा कहा जाता था लेकिन पीएम मोदी के नाम का डंका बज रहा है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने किया नामांकन, अपार समर्थन का किया दावा - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में चुनावी नैया पार लगाएंगे पीएम मोदी! मई के पहले सप्ताह से शुरू होगी ताबड़तोड़ रैली - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड के चुनावी समर में भाजपा के स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी, मध्य प्रदेश के बाद आज से राजस्थान के सीएम का दो दिवसीय दौरा - Lok Sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.