ETV Bharat / bharat

बड़ा फैसला : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण - Rajasthan BJP Government

50 Percent Women Reservation, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को संकल्प-पत्र का एक और वादा पूरा करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

CM Bhajanlal Sharma
भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 7:56 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar on Women Reservation)

जयपुर. प्रदेश की युवा महिला बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संकल्प-पत्र का एक और वादा पूरा करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया आरक्षण का दायरा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने संकल्प-पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को पूरा किया है. शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.

पढ़ें : राजस्थान में मुस्लिम आरक्षण पर संकट! भजनलाल सरकार जल्द करेगी रिव्यू - Crisis On Muslim Reservation

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से राजस्थान में महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर होकर और सशक्त बन सकेंगी. सरकार की फैसले के बाद प्रदेश की बेरोजगार महिला-युवाओं में खासा उत्साह है. बता दें कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के आरक्षण के कोटे को 50 फीसदी करने का वादा किया था. इस वादे को सरकार बनने के 6 महीने बाद ही पूरा कर दिया गया है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी नारी सम्मान में हमेशा अग्रणी रही है. इस क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के आरक्षण को 30% से बढ़कर 50% किया है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar on Women Reservation)

जयपुर. प्रदेश की युवा महिला बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संकल्प-पत्र का एक और वादा पूरा करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया आरक्षण का दायरा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने संकल्प-पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को पूरा किया है. शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.

पढ़ें : राजस्थान में मुस्लिम आरक्षण पर संकट! भजनलाल सरकार जल्द करेगी रिव्यू - Crisis On Muslim Reservation

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से राजस्थान में महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर होकर और सशक्त बन सकेंगी. सरकार की फैसले के बाद प्रदेश की बेरोजगार महिला-युवाओं में खासा उत्साह है. बता दें कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के आरक्षण के कोटे को 50 फीसदी करने का वादा किया था. इस वादे को सरकार बनने के 6 महीने बाद ही पूरा कर दिया गया है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी नारी सम्मान में हमेशा अग्रणी रही है. इस क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के आरक्षण को 30% से बढ़कर 50% किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.