प्रतापगढ़: बुधवार को कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की. कहा जा रहा है कि राजा भैया की बीजेपी से दूरियां केंद्रीय मंत्री और अपना दल (S) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की बयानबाजी के बाद बढ़ती चली गयीं. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष राम अचल वर्मा ने समाजवादी पार्टी का समर्थन करने का ऐलान किया.
प्रतापगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर की जनसभा में अनुप्रिया पटेल नेकहा था कि अब राजा लोकतंत्र में रानी के पेट से पैदा नहीं होता है. अब राजा ईवीएम के बटन से पैदा होता है. स्वघोषित राजाओं को लगता है कि कुंडा उनकी जागीर. उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है. इस बार ईवीएम का बटन दबाने जाएं, तो याद रखें कि केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है. केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.
25 मई को प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव है. मतदान से पहले यह सीट चर्चा में है. बीजेपी ने यहां से संगम लाल गुप्ता को टिकट दिया है, जबकि सपा ने डॉ. एसपी सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. भाजपा अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 23 मई को जिले में जनसभा करेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए सपा के साथ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता भी जुट गये हैं.
इधर, अखिलेश यादव की जनसभा से पहले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष राम अचल वर्मा ने समाजवादी पार्टी का समर्थन करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 23 मई को हजारों कार्यकर्ता अखिलेश यादव की जनसभा में शामिल होंगे. इससे पहले राजा भैया ने कहा था, उनकी पार्टी का किसी को समर्थन नहीं है. जनता जिसे चाहे उसे अपना आशीर्वाद यानी वोट दे सकती है.
वहीं सपा के समर्थन को लेकर राजा भैया के बेहद करीबी एमलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा है कि इस बारे में राजा भैया बताएंगे. हमें कोई जानकारी नहीं है. स्वाभाविक सी बात है, लोगों में आक्रोश है. लोगों में नाराजगी है. कल सभा में जाना है या नहीं, ये राजा भैया बताएंगे. कार्यकर्ताओं में ज्यादा आक्रोश है, ज्यादा दिन तक रोक नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें- शामली के चर्चित गायक हत्याकांड में हिमांशु सैनी को फांसी की सजा; पति-पत्नी और बेटे व बेटी को तलवार से काटा, फिर कार में फूंक दिया था