ETV Bharat / bharat

रायसेन सड़क हादसे में 6 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा, इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने तोड़ा दम, 10 गंभीर - raisan road accident

Raisan Road Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की रात भीषण हादसा हो गया. यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों को रौंद दिया. इस घटना में 5 लोगों की मौत पर मौत हो गई थी, वहीं एक ने इलाज को दौरान भोपाल एम्स में दम तोड़ दिया.

raisan road accident
रायसेन में ट्रक ने बारातियों को रौंदा 5 से ज्यादा की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 9:12 AM IST

रायसेन में ट्रक ने बारातियों को रौंदा

रायसेन। रायसेन जिले के खमरिया घाट में भोपाल-जबलपुर रोड एनएच-45 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों को रौंद दिया. घटना में 5 बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति ने इलाज को दौरान भोपाल एम्स में दम तोड़ दिया. फिलहाल 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते हुई पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. इस भीषण दुर्घटना से हाइवे पर जाम की स्थिति भी बन गई. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

बारात को रौंदता हुआ निकला ट्रक

रायसेन जिले के घाट पिपरिया गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एनएच-45 पर एक ट्रक ने बारात को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि बारात होशंगाबाद से रायसेन के पिपरिया गांव आई थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बारातियों को रौंदता हुआ निकल गया. हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के होश उड़ गए. सड़क पर मानव शरीर के अंग दूर-दूर तक बिखर गए. वहीं घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां पढ़ें...

इंदौर में भीषण सड़क दुर्घटना, कार पर पलटा ओवरलोडेड ट्रक, एक ही परिवार के 7 लोग दबे

सतना में रफ्तार का कहर! बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, खतरे में डाली 40 लोगों की जान

कुछ घायलों को भोपाल एम्स किया गया रेफर

वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कुछ लोगों को भोपाल एम्स भी रेफर किया गया है. इस संबंध में जब सिविल सर्जन अनिल ओढ़े से बात की गई तो 'उन्होंने बताया कि फिलहाल रायसेन जिला मुख्यालय में चार मरीज आए हुए थे. जिसमें से एक को भोपाल रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.' पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

रायसेन में हुए इस भीषण सड़क हादसे में जान गवांने वाले मृतकों के लिए सीएम मोहन यादव ने गहन शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रु और घायलों को 50-50 हजार रु की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल एम्स में भर्ती गंभीर घायलों का हाल-चाल जानने कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भी एम्स पहुंचे.

रायसेन में ट्रक ने बारातियों को रौंदा

रायसेन। रायसेन जिले के खमरिया घाट में भोपाल-जबलपुर रोड एनएच-45 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों को रौंद दिया. घटना में 5 बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति ने इलाज को दौरान भोपाल एम्स में दम तोड़ दिया. फिलहाल 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते हुई पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. इस भीषण दुर्घटना से हाइवे पर जाम की स्थिति भी बन गई. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

बारात को रौंदता हुआ निकला ट्रक

रायसेन जिले के घाट पिपरिया गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एनएच-45 पर एक ट्रक ने बारात को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि बारात होशंगाबाद से रायसेन के पिपरिया गांव आई थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बारातियों को रौंदता हुआ निकल गया. हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के होश उड़ गए. सड़क पर मानव शरीर के अंग दूर-दूर तक बिखर गए. वहीं घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां पढ़ें...

इंदौर में भीषण सड़क दुर्घटना, कार पर पलटा ओवरलोडेड ट्रक, एक ही परिवार के 7 लोग दबे

सतना में रफ्तार का कहर! बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, खतरे में डाली 40 लोगों की जान

कुछ घायलों को भोपाल एम्स किया गया रेफर

वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कुछ लोगों को भोपाल एम्स भी रेफर किया गया है. इस संबंध में जब सिविल सर्जन अनिल ओढ़े से बात की गई तो 'उन्होंने बताया कि फिलहाल रायसेन जिला मुख्यालय में चार मरीज आए हुए थे. जिसमें से एक को भोपाल रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.' पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सीएम मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

रायसेन में हुए इस भीषण सड़क हादसे में जान गवांने वाले मृतकों के लिए सीएम मोहन यादव ने गहन शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रु और घायलों को 50-50 हजार रु की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल एम्स में भर्ती गंभीर घायलों का हाल-चाल जानने कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भी एम्स पहुंचे.

Last Updated : Mar 12, 2024, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.