रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एस्केलेटर के तीसरे फ्लोर से चौथे फ्लोर में चढ़ते समय एक व्यक्ति के हाथ से सालभर का बच्चा छूट गया. जिससे बच्चे को गंभीर चोट लग गई. बच्चे का नाम राजवीर है.
एस्केलेटर चढ़ते समय हाथ से छूटा बच्चा: घटना मंगलवार शाम साढ़े 7 से 8 बजे के बीच की है. सड्डू में रहने वाला परिवार सिटी सेंटर मॉल घूमने पहुंचा था. राजन नाम का व्यक्ति अपने एक साल के बच्चे को गोद में लिए हुआ था. थर्ड फ्लोर में बच्चे को गोद में लेकर एस्केलेटर पर चढ़ रहे थे. इसी दौरान दूसरे बच्चे को एस्केलेटर पर चढ़ाने की कोशिश के दौरान गोद में लिया बच्चा हाथ से छूट गया.
अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे की मौत: बच्चा थर्ड फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट लगी. बच्चे को तुरंत बैरन बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि परिवार झारखंड का रहने वाला है. बच्चे के पिता बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर पदस्थ है. जो रायपुर के सड्डू में रह रहे हैं.
मॉल में एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान बच्चा हाथ से छूट कर नीचे गिर गया. बच्चे की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है -लखन पटले, शहर एडिशनल एसपी
घटना का सीसीटीवी फुटेज: इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस फुटेज में 2 लोग माल में घूम रहे हैं, जिसमें से एक के गोद में बच्चा था. एक और बच्चे को एस्केलेटर में चढ़ाने के लिए शख्स ने हाथ बढ़ाया था. इसी दौरान गोद से मासूम फिसल गया और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई.