अंबाला : हरियाणा से सटे पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी है. आज आंदोलन का दसवां दिन है. जैसे-जैसे आंदोलन लंबा चलता जा रहा है, वैसे-वैसे आंदोलन के चलते प्रभावित रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ती चली जा रही है.
रेल रोको आंदोलन से 1657 रेलगाड़ियां प्रभावित : अभी तक किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते 1657 रेलगाड़ियां प्रभावित हो चुकी हैं. 341 मेल एक्सप्रेस और 412 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रुट में परिवर्तन भी किया गया है. प्रभावित रेलगाड़ियों की बढ़ती तादाद से खुद रेल अधिकारी भी परेशान है क्योंकि इसके चलते रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें : ट्रेनों पर रेल रोको आंदोलन का असर, 100 रुपए भी नहीं कमा पा रहे कुली |
ये भी पढ़ें : गाड़ी बुला रही है, 'टेंशन' बढ़ा रही है...ट्रेन की खिड़कियों से अंदर घुसती दिखी महिलाएं |
रेलवे की यात्रियों से अपील : अंबाला के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के रेल रोको आंदोलन की वजह से 1657 रेलगाड़ियों पर असर पड़ा है. कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. साथ ही ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जनसेवा एक्सप्रेस पहले अमृतसर से चलती थी जो जयनगर जाती है. उसको फिलहाल अंबाला से जयनगर के लिए चलाया जा रहा है. एक स्पेशल ट्रेन भी अंबाला से बिहार के सहरसा के लिए यात्रियों की मांग पर चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में स्कूलों की छुट्टियां हैं. जरूरत पड़ने पर लंबी दूरी की गाड़ियों को अंबाला से चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि वे घर से निकलने से पहले रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर अपनी गाड़ी की जानकारी लेते हुए आए जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े.
मुसाफिर हैरान-परेशान : वहीं बढ़ती हुई गर्मी के बीच रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को घंटों रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतज़ार में बैठना पड़ रहा है. कई मुसाफिरों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वे गुरुवार से स्टेशन पर ही बैठे हुए हैं, लेकिन ट्रेन कब प्लेटफॉर्म पर आएगी, इसके बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : रेल रोको आंदोलन से आफ़त में मुसाफिर, अब तक 1075 ट्रेनें प्रभावित