रायपुर: राहुल गुप्ता छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन बन गए हैं. राहुल ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक नया रिकार्ड बनाकर देश और दुनिया को चौंका दिया है. 15 अगस्त के दिन राहुल गुप्ता ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची मानी जाने वाली चोटी 'माउंट कोज़िअस्को' पर भारत की विजय पताका लहराई है. माउंट कोज़िअस्को को ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सबसे ऊंचा पहाड़ी माना जाता है. माउंट कोज़िअस्को की ऊंचाई 7,310 फीट है.
छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन बने राहुल गुप्ता: माउंटेनियर राहुल गुप्ता ने तमाम मुश्किल हालात का सामना करते हुए 7 हजार 310 फीट की चढ़ाई कर भारत का झंडा लहराया. राहुल और भारत के लिए आज का दिन काफी खास रहा. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का दिन होने के नाते ये तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो या. आस्ट्रेलिया की माउंट कोज़िअस्को महाद्वीपों के पहाड़ों की ऊंचाई की रैंकिंग में सातवीं चोटी है.
छत्तीसगढ़ की जनता को दी राहुल ने बधाई: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राहुल गुप्ता ने माउंट कोज़िअस्को पर तिरंगा लहराकर छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई दी है. अपने वीडियो संदेश में राहुल गुप्ता ने कहा कि ये उनके लिए गौरव का पल है कि वो यहां तक का सफर तय कर पाए. इस सफलता का श्रेय उन्होने छत्तीसगढ़ की जनता को दिया है.
'‘माउंट कोज़िअस्को की चोटी पर आज मैंने तिरंगा लहराया है, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'' - राहुल गुप्ता, पर्वतारोही, छत्तीसगढ़
'मिशन पॉसिबल अभियान': छत्तीसगढ़ के राहुल गुप्ता मिशन पॉसिबल अभियान का हिस्सा हैं. अभियान में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुल 11 पर्वतारोही शामिल रहे. अभियान को लीड करने का श्रेय हरियाणा के नरेंद्र यादव को मिला था. पहाड़ पर चढ़ाई की शुरुआत भारतीय समय अनुसार 14 अगस्त की रात करीब 2 बजे शुरु हुई. 15 अगस्त सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पर्वतारोहियों ने चोटी पर भारता का झंडा गाड़ दिया. पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान वहां का तापमान माइनस चार से पांच डिग्री नीचे था.