वायनाड : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (3 अप्रैल) को केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. राहुल की ओर से दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी कुल वार्षिक आय 1,02,78,680 रुपये और 2021-22 में 1,31,04,970 रुपये थी. यानी एक साल में उनकी आय करीब 28 लाख रुपये कम हुई है.
राहुल गांधी ने बताया है कि उनके पास 55,000 रुपये नकद हैं और बैंक खातों में जमा राशि 26,25,157 रुपये है. साथ ही उनके पास यंग इंडियन में 100 रुपये मूल्य के 1900 इक्विटी शेयर हैं, जिनकी कीमत 1,90,000 रुपये है. कांग्रेस सांसद ने 25 कंपनियों में 4,33,60,519 रुपये मूल्य के शेयर खरीद रखे हैं. इसके अलावा उन्होंने 3,81,33,572 रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश किए हैं और 15,21,740 रुपये का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद रखा है. राहुल गांधी के नाम डाकघर में खोले गए पीपीएफ खाते में 61,52,426 रुपये हैं.
राहुल के पास 9,24,59,264 रुपये की चल संपत्ति
राहुल गांधी के पास 4,20,850 रुपये मूल्य का सोना है. राहुल की कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये है. राहुल और प्रियंका गांधी के पास संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में संपत्ति (कृषि भूमि) है. जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 2,10,13,598 रुपये है. इसके अलावा गुरुग्राम में 5,838 वर्ग फीट का वाणिज्यिक भवन (कार्यालय स्थान) है. इसका वर्तमान बाजार मूल्य 9,04,89,000 रुपये है। इस तरह राहुल गांधी के पास 11,15,02,598 रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है. इन सबके अलावा राहुल गांधी पर 49,79,184 रुपये की देनदारी भी है.
केस की जानकारी
राहुल गांधी ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि सूरत सीजेएम कोर्ट ने उन्हें आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई थी. सजा के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरत के समक्ष अपील दायर की गई है, जो अदालत के समक्ष लंबित है. सुप्रीम कोर्ट ने एसएलपी में सजा पर रोक लगा दी है.
वायनाड में राहुल-प्रियंका ने किया आदिवासी बस्ती का दौरा
वहीं, वायनाड से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक आदिवासी बस्ती का दौरा किया. इस दौरान राहुल ने वहां के निवासियों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों से अवगत कराया. इस दौरान राहुल और प्रियंका का बच्चों ने फूलों से स्वागत किया. राहुल और प्रियंका ने बस्ती के चार घरों का दौरा किया और उनका समर्थन मांगा. राहुल ने लोगों को गले लगाया और बस्ती की महिलाओं, माताओं और बच्चों से बात की. साथ ही उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना.
ये भी पढ़ें- वायनाड लोकसभा चुनाव: क्या सीपीआई और भाजपा बिगाड़ देगी राहुल गांधी का खेल