नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के दौरान कथित तौर पर पुलिस कार्रवाई में घायल हुए एक किसान से बुधवार को फोन पर बात की और इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह राजा वडिंग ने राजपुरा स्थित एक अस्पताल के दौरे पर गए जहां से उन्होंने फोन पर राहुल गांधी की बात घायल किसान गुरमीत सिंह से करवाई. राजपुरा के अस्पताल में ही गुरमीत सिंह का इलाज चल रहा है.
राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर इस बातचीत का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में पुलिस प्रताड़ना से गंभीर रूप से घायल हुए पूर्व सैनिक गुरमीत सिंह से फोन पर बात हुई. उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना और हक की मांगों को लेकर एक शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए उनके प्रति अपना समर्थन जताया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के बॉर्डर सील!, सिंधु, गाजीपुर, टिकरी और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर आज कैसे रहे हालात
राहुल गांधी ने कहा कि वह जवान भी थे, और किसान भी हैं - उनकी जय करने की जगह, देश के रक्षक और अन्नदाता से मोदी सरकार का यह तानाशाही रवैया, लोकतंत्र को शर्मसार कर रहा है. किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत राष्ट्रीय राजधानी की तरफ बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े. किसान संगठनों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई में कई किसानों को चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें : कापसहेड़ा- गुरुग्राम बॉर्डर पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात, दंगा विरोधी उपकरण के साथ महिला पुलिस अलर्ट