ETV Bharat / bharat

पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही: राहुल गांधी - राहुल गांधी पश्चिम बंगाल पहुंचे

Rahul Gandhi reaches West Bengal: भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के विश्राम के बाद पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से शुरू हो गई. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है

Rahul Gandhi reaches West Bengal as Nyay Yatra is scheduled to resume
राहुल गांधी पश्चिम बंगाल पहुंचे, न्याय यात्रा की फिर करेंगे शुरुआत
author img

By PTI

Published : Jan 28, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 7:31 PM IST

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर देशभर में नफरत और हिंसा फैलाने तथा गरीबों और युवाओं के हितों को नजरअंदाज करके बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम करने का आरोप लगाया. गांधी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को संबोधित कर रहे थे.

  • पहले देश के युवा सुबह उठकर मेहनत करते थे, फिटनेस बनाकर आर्मी में जाते थे।

    वहां हमारे युवाओं को गारंटी दी जाती थी कि हम आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेंगे।

    लेकिन अब मोदी सरकार 'अग्निवीर' लेकर आई है, जिसमें युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए नौकरी मिलेगी।

    सेना के लोगों को जो… pic.twitter.com/9IZEBCqJnW

    — Congress (@INCIndia) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए एक अल्पकालिक भर्ती योजना 'अग्निवीर' को शुरू करके उन युवाओं का मखौल उड़ाया है जो सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहते थे.' उन्होंने कहा, "देशभर में नफरत और हिंसा फैलायी जा रही है. इससे कोई फायदा नहीं होगा. नफरत फैलाने के बजाय, हमें प्यार का प्रसार करने और अपने युवाओं को न्याय दिलाने की दिशा में काम करना होगा. केंद्र सरकार केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है, गरीबों और युवाओं के लिए नहीं.'

गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपने स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा, 'बंगाल एक विशेष स्थान रखता है. इसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वैचारिक लड़ाई का नेतृत्व किया था. यह बंगाल और बंगालियों का कर्तव्य है कि वे नफरत के खिलाफ लड़ने का एक रास्ता दिखाएं और वर्तमान परिस्थितियों में देश को एकसाथ बांधकर रखें.'

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' दो दिन के विश्राम के बाद रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से फिर से शुरू हुई. इस दौरान कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के साथ एक एसयूवी गाड़ी में बैठकर गांधी जलपाईगुड़ी शहर से गुजरे और उन्होंने लोगों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.

  • आप किसी भी युवा से पूछिए कि वे क्या करना चाहते हैं?

    वे आपको बताएंगे कि उन्हें रोजगार चाहिए।

    लेकिन सच्चाई ये है कि आज हिंदुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है।

    हमारे युवा अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण उनके दिल में नफरत और गुस्सा पैदा हो रहा है।… pic.twitter.com/jtQdi2biAb

    — Congress (@INCIndia) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के एक नेता ने बताया कि यात्रा रातभर सिलीगुड़ी के पास रुकेगी. उन्होंने कहा कि सोमवार को यात्रा बिहार में प्रवेश करने से पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर जाएगी. इससे पहले दिन में सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर राहुल गांधी के पहुंचने पर चौधरी ने उनका स्वागत किया.

निर्धारित कार्यक्रम के तहत यात्रा 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में दोबारा प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद से गुजरने के बाद एक फरवरी को राज्य से रवाना होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि राज्य में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.

ये भी पढ़ें- बंगाल पुलिस ने 28 जनवरी को सिलीगुड़ी में राहुल की न्याय यात्रा कार्यक्रम को अनुमति देने से क‍िया इनकार

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर देशभर में नफरत और हिंसा फैलाने तथा गरीबों और युवाओं के हितों को नजरअंदाज करके बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम करने का आरोप लगाया. गांधी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को संबोधित कर रहे थे.

  • पहले देश के युवा सुबह उठकर मेहनत करते थे, फिटनेस बनाकर आर्मी में जाते थे।

    वहां हमारे युवाओं को गारंटी दी जाती थी कि हम आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेंगे।

    लेकिन अब मोदी सरकार 'अग्निवीर' लेकर आई है, जिसमें युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए नौकरी मिलेगी।

    सेना के लोगों को जो… pic.twitter.com/9IZEBCqJnW

    — Congress (@INCIndia) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए एक अल्पकालिक भर्ती योजना 'अग्निवीर' को शुरू करके उन युवाओं का मखौल उड़ाया है जो सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहते थे.' उन्होंने कहा, "देशभर में नफरत और हिंसा फैलायी जा रही है. इससे कोई फायदा नहीं होगा. नफरत फैलाने के बजाय, हमें प्यार का प्रसार करने और अपने युवाओं को न्याय दिलाने की दिशा में काम करना होगा. केंद्र सरकार केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है, गरीबों और युवाओं के लिए नहीं.'

गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपने स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा, 'बंगाल एक विशेष स्थान रखता है. इसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वैचारिक लड़ाई का नेतृत्व किया था. यह बंगाल और बंगालियों का कर्तव्य है कि वे नफरत के खिलाफ लड़ने का एक रास्ता दिखाएं और वर्तमान परिस्थितियों में देश को एकसाथ बांधकर रखें.'

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' दो दिन के विश्राम के बाद रविवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से फिर से शुरू हुई. इस दौरान कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के साथ एक एसयूवी गाड़ी में बैठकर गांधी जलपाईगुड़ी शहर से गुजरे और उन्होंने लोगों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.

  • आप किसी भी युवा से पूछिए कि वे क्या करना चाहते हैं?

    वे आपको बताएंगे कि उन्हें रोजगार चाहिए।

    लेकिन सच्चाई ये है कि आज हिंदुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है।

    हमारे युवा अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण उनके दिल में नफरत और गुस्सा पैदा हो रहा है।… pic.twitter.com/jtQdi2biAb

    — Congress (@INCIndia) January 28, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के एक नेता ने बताया कि यात्रा रातभर सिलीगुड़ी के पास रुकेगी. उन्होंने कहा कि सोमवार को यात्रा बिहार में प्रवेश करने से पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर जाएगी. इससे पहले दिन में सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर राहुल गांधी के पहुंचने पर चौधरी ने उनका स्वागत किया.

निर्धारित कार्यक्रम के तहत यात्रा 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में दोबारा प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद से गुजरने के बाद एक फरवरी को राज्य से रवाना होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि राज्य में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो.

ये भी पढ़ें- बंगाल पुलिस ने 28 जनवरी को सिलीगुड़ी में राहुल की न्याय यात्रा कार्यक्रम को अनुमति देने से क‍िया इनकार
Last Updated : Jan 28, 2024, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.