नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया. इसमें राहुल गांधी एक कुत्ते को बिस्कुट खिलाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. भाजपा ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कुत्ते को दी जाने वाली बिस्कुट पार्टी कार्यकर्ता को दे दिया.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की थी और अब राहुल गांधी उस बिस्कुट को कार्यकर्ता को दे रहे हैं, जिसे कुत्ते ने नहीं खाया.
राहुल गांधी ने इसका जवाब दिया है. राहुल ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इसमें समस्या क्या है. उन्होंने लिखा कि कुत्तों के प्रति भाजपा के जुनून को मैं समझ नहीं पा रहा हूं. राहुल ने कहा कि मैंने कुत्ते को बिस्किट खिलाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता डर गया, इसलिए मैंने वही बिस्कुट कुत्ते के मालिक को दे दिया और कुत्ते ने उससे बिस्कुट खा लिया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी मुझे एक भी बिस्कुट नहीं खिला सके. सरमा ने कहा कि मैंने उनका बिस्कुट खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें : केंद्र की सत्ता में आने के बाद देशभर में जाति आधारित गणना कराएंगे : राहुल