नंदुरबार: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा नंदुरबार जिले में प्रवेश करेगी. इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से जोरदार तैयारी की गई है. इसमें काफी संख्या में नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद की जा रही है. 14 साल बाद गांधी परिवार के किसी नेता की यहां बैठक होने से कांग्रेस पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. राहुल गांधी की सभा के लिए भव्य मंडप बनाया गया है. आज उनका रोड शो भी होगा.
सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज महाराष्ट्र में प्रवेश कर रही है. महाराष्ट्र में यात्रा नंदुरबारा शहर से शुरू होगी. राहुल गांधी आज दोपहर के करीब हेलीकॉप्टर से नंदुरबार पहुंचने वाले हैं. पुलिस मुख्यालय से विधानसभा भवन तक भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर राहुल का स्वागत आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य से किया जाएगा.
आदिवासी होली पूजन भी होगा. नंदुरबार शहर के सी. बी. मैदान में राहुल गांधी की जनसभा होगी. नंदुरबार जिला कांग्रेस की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया है. इस बैठक में हजारों आदिवासी भाई शामिल होंगे. गांधी परिवार के सदस्य के 14 साल बाद नंदुरबार जिले में आगमन पर कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इसके बाद वे दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक हेलीकॉप्टर से सूरत होते हुए नंदुरबार पहुंचेंगे. वह दोपहर 2 बजे नंदुरबार पुलिस मुख्यालय स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे.
दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक झंडा कार्यक्रम, 3.30 बजे से 4.30 बजे तक होली पूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 4.00 बजे से 4.30 बजे तक पावने में रहेंगे. राहुल गांधी सुविधानुसार शाम साढ़े चार बजे के बाद दोंदाईचक के लिए रवाना होने वाले हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए प्रदेश के सभी कांग्रेस नेता जुट गए हैं.
इस यात्रा को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. नंदुरबार जिले की पहचान कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ के रूप में रही है. इसलिए राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सांसद राहुल गांधी अपने लोकसभा अभियान की शुरुआत नंदुरबार से कर रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों में बड़ी हलचल देखने को मिल रही हैं. ऐसे में अब जब राहुल गांधी महाराष्ट्र आ रहे हैं तो नेताओं का ध्यान उनके महाराष्ट्र दौरे की ओर आकर्षित हो गया है.