ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी किसान आंदोलन में हो सकते हैं शामिल, झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्थगित

Rahul Gandhi can join in farmers protest. 14 फरवरी से झारखंड में शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्थगित हो गई है. राहुल गांधी के किसान आंदोलन में शामिल होने की बात कही जा रही है.

Rahul Gandhi can join in farmers protest
Rahul Gandhi can join in farmers protest
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 3:44 PM IST

पलामू: झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्थगित कर दी गई है. दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को छत्तीसगढ़ होते हुए झारखंड के इलाके में दाखिल होनी थी. संभावना जताई जा रही है कि किसान आंदोलन के चलते राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल स्थगित हुई है. मंगलवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से ही दिल्ली रवाना हो गए. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब नई तिथि में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी.

दरअसल, 14 और 15 फरवरी को गढ़वा और पलामू में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्व से निर्धारित थी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में दूसरे चरण में यह प्रवेश करने वाली थी और करीब दो दिनों तक पलामू गढ़वा में होनी थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पलामू में लगभग तैयारी पूरी हो गई थी. राहुल गांधी पलामू के नावाबाजार में रात्रि विश्राम करने वाले थे. इससे पहले राहुल गांधी की गोदरमाना रंका के इलाके में सभा होने वाली थी. उसके बाद पलामू के रेहला में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने वाले थे.

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर

न्याय यात्रा का लोकसभा चुनाव से संबंध नही है: गुलाम अहमद मीर

राहुल गांधी की न्याय यात्रा का लोकसभा चुनाव से संबंध नहीं है, यह पार्टी से ऊपर उठ कर है. मेन मीडिया राहुल गांधी की न्याय यात्रा को नहीं दिखा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर न्याय यात्रा को लोग देख रहे हैं. यह बात कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कही है. दरअसल, राहुल गांधी की न्याय यात्रा का दूसरा चरण झारखंड में 14 फरवरी से शुरू होने वाली थी. जिसकी तैयारी के लिए गुलाम अहमद मीर पलामू आए हुए थे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने यात्रा को लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई टॉप नेता पलामू के इलाके में कैम्प कर रहे हैं. मंगलवार को गुलाम अहमद मीर ने पलामू के नावाबाजार में मीडिया से बातचीत की.


पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर शुरू की गई है न्याय यात्रा

गुलाम अहमद मीर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा पांच बिंदुओं पर है. यह महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार, सामाजिक, किसान, युवा को लेकर है. यह 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई है और मुंबई तक जाएगी. हर राज्य में न्याय यात्रा को रिस्पांस मिला है. देश में हालात को लेकर यह न्याय है, यह हक मांगने की यात्रा है. उन्होंने कहा कि कई लोग इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोकसभा चुनाव के लिए नहीं है, यह पार्टी से ऊपर उठ कर है. भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित हो कर यह न्याय यात्रा शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी कई वादे कर रहे हैं, सरकार बनने के बाद उन वादों को पूरा किया जाएगा और न्याय दिया जाएगा. गुलाम अहमद ने कहा कि यह वोट बैंक का नहीं है, कोई भी भाग ले सकता है. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र सिंह, पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक समेत कई टॉप कांग्रेस नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

गढ़वा में राहुल गांधी का रोड शो, पलामू में करेंगे रात्रि विश्राम, राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

14 फरवरी को फिर झारखंड पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, 15 को मल्लिकार्जुन खड़गे भी हो सकते हैं शामिल

राहुल गांधी ने 50 फीसदी आरक्षण सीमा खत्म करने की कही बात, कहा- मारा जा रहा पिछड़ों और आदिवासियों का हक

पलामू: झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्थगित कर दी गई है. दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को छत्तीसगढ़ होते हुए झारखंड के इलाके में दाखिल होनी थी. संभावना जताई जा रही है कि किसान आंदोलन के चलते राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल स्थगित हुई है. मंगलवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से ही दिल्ली रवाना हो गए. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब नई तिथि में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी.

दरअसल, 14 और 15 फरवरी को गढ़वा और पलामू में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्व से निर्धारित थी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में दूसरे चरण में यह प्रवेश करने वाली थी और करीब दो दिनों तक पलामू गढ़वा में होनी थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पलामू में लगभग तैयारी पूरी हो गई थी. राहुल गांधी पलामू के नावाबाजार में रात्रि विश्राम करने वाले थे. इससे पहले राहुल गांधी की गोदरमाना रंका के इलाके में सभा होने वाली थी. उसके बाद पलामू के रेहला में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने वाले थे.

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर

न्याय यात्रा का लोकसभा चुनाव से संबंध नही है: गुलाम अहमद मीर

राहुल गांधी की न्याय यात्रा का लोकसभा चुनाव से संबंध नहीं है, यह पार्टी से ऊपर उठ कर है. मेन मीडिया राहुल गांधी की न्याय यात्रा को नहीं दिखा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर न्याय यात्रा को लोग देख रहे हैं. यह बात कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कही है. दरअसल, राहुल गांधी की न्याय यात्रा का दूसरा चरण झारखंड में 14 फरवरी से शुरू होने वाली थी. जिसकी तैयारी के लिए गुलाम अहमद मीर पलामू आए हुए थे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने यात्रा को लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई टॉप नेता पलामू के इलाके में कैम्प कर रहे हैं. मंगलवार को गुलाम अहमद मीर ने पलामू के नावाबाजार में मीडिया से बातचीत की.


पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर शुरू की गई है न्याय यात्रा

गुलाम अहमद मीर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा पांच बिंदुओं पर है. यह महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार, सामाजिक, किसान, युवा को लेकर है. यह 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई है और मुंबई तक जाएगी. हर राज्य में न्याय यात्रा को रिस्पांस मिला है. देश में हालात को लेकर यह न्याय है, यह हक मांगने की यात्रा है. उन्होंने कहा कि कई लोग इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोकसभा चुनाव के लिए नहीं है, यह पार्टी से ऊपर उठ कर है. भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित हो कर यह न्याय यात्रा शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी कई वादे कर रहे हैं, सरकार बनने के बाद उन वादों को पूरा किया जाएगा और न्याय दिया जाएगा. गुलाम अहमद ने कहा कि यह वोट बैंक का नहीं है, कोई भी भाग ले सकता है. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र सिंह, पलामू जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक समेत कई टॉप कांग्रेस नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

गढ़वा में राहुल गांधी का रोड शो, पलामू में करेंगे रात्रि विश्राम, राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

14 फरवरी को फिर झारखंड पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, 15 को मल्लिकार्जुन खड़गे भी हो सकते हैं शामिल

राहुल गांधी ने 50 फीसदी आरक्षण सीमा खत्म करने की कही बात, कहा- मारा जा रहा पिछड़ों और आदिवासियों का हक

Last Updated : Feb 14, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.