ETV Bharat / bharat

मालिक नहीं, भाई कहो...आपका जूता बहुत कंफर्टेबल है; रिटर्न गिफ्ट मिलने पर राहुल ने मोची रामचेत को किया फोन - Sultanpur Mochi Chetram

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 8:21 PM IST

सुलतानपुर के मोची चेतराम को मशीन गिफ्ट करने के बाद राहुल गांधी ने फोन कर हालचाल पूछा है. इसके साथ ही उस दिन का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आइए देखते हैं चेतराम और राहुल गांधी में क्या बातचीत हुई.

राहुल गांधी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (Video Credit; Social Media)

सुलतानपुरः मोची चैतराम की दुकान पर बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रुके थे और चप्पल भी सिली थी. इसके बाद चैतराम की किस्मत खुल गई है. राहुल गांधी ने चेतराम को जूते-चप्पल बनाने की 55 हजार की मशीन दी थी. इसके बदले में चेतराम ने रिटर्न गिफ्ट में दो जोड़ी जूते राहुल गांधी को दिए थे. जूते मिलने के बाद राहुल गांधी ने चेतराम को फोन कर धन्यवाद दिया है. वहीं, चेतराम राहुल गांधी के फोन आने पर गदगद हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो भी शेयर किया है.

राहुल गांधी ने चेतराम को फोन कर दिया धन्यवाद. (Video Credit; Social Media)

राहुल गांधी ने जब फोन किया तो चेतराम ने कहा साहब नमस्ते. इस पर राहुल गांधी ने अभिवादन स्वीकार करते हालचाल पूछा और कहा कि आपने बहुत सुंदर जूता भेजा है, जिसके लिए बहुत धन्यवाद. इस पर चेतराम ने कहा कि मालिक आपने हमें बहुत ऊपर उठा दिया. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आप मुझे मालिक मत कहो, भाई कहो. इसके बाद चेतराम ने कहा अच्छा भइया. इस पर राहुल गांधी ने मशीन के बारे में पूछा. जिसपर चेतराम ने कहा कि बहुत अच्छी है. मेरा परिवार बहुत खुश है. चेतराम ने कहा कि एक बार दर्शन दे दीजिए. जिसपर राहुल गांधी ने सहमति में जवाब दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी चेतराम से फोन करने के बाद उनके बनाए जूते पहनकर बाहर निकलते दिख रहे हैं.

कामगार परिवारों के परंपरागत कौशल देश की सबसे बड़ी पूंजीः राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट पर चेतराम से मुलाकात के दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है. पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है. देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं. अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं'.

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली, उसकी 10 लाख रुपये लगी बोली; मोची की दुकान बनी सेल्फी प्वाइंट

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी ने 24 घंटे के अंदर निभाया वादा, सुल्तानपुर के मोची तक पहुंचाई सिलाई मशीन, चेतराम ने दिए रिटर्न गिफ्ट

सुलतानपुरः मोची चैतराम की दुकान पर बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रुके थे और चप्पल भी सिली थी. इसके बाद चैतराम की किस्मत खुल गई है. राहुल गांधी ने चेतराम को जूते-चप्पल बनाने की 55 हजार की मशीन दी थी. इसके बदले में चेतराम ने रिटर्न गिफ्ट में दो जोड़ी जूते राहुल गांधी को दिए थे. जूते मिलने के बाद राहुल गांधी ने चेतराम को फोन कर धन्यवाद दिया है. वहीं, चेतराम राहुल गांधी के फोन आने पर गदगद हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो भी शेयर किया है.

राहुल गांधी ने चेतराम को फोन कर दिया धन्यवाद. (Video Credit; Social Media)

राहुल गांधी ने जब फोन किया तो चेतराम ने कहा साहब नमस्ते. इस पर राहुल गांधी ने अभिवादन स्वीकार करते हालचाल पूछा और कहा कि आपने बहुत सुंदर जूता भेजा है, जिसके लिए बहुत धन्यवाद. इस पर चेतराम ने कहा कि मालिक आपने हमें बहुत ऊपर उठा दिया. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आप मुझे मालिक मत कहो, भाई कहो. इसके बाद चेतराम ने कहा अच्छा भइया. इस पर राहुल गांधी ने मशीन के बारे में पूछा. जिसपर चेतराम ने कहा कि बहुत अच्छी है. मेरा परिवार बहुत खुश है. चेतराम ने कहा कि एक बार दर्शन दे दीजिए. जिसपर राहुल गांधी ने सहमति में जवाब दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी चेतराम से फोन करने के बाद उनके बनाए जूते पहनकर बाहर निकलते दिख रहे हैं.

कामगार परिवारों के परंपरागत कौशल देश की सबसे बड़ी पूंजीः राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट पर चेतराम से मुलाकात के दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है. पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है. देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं. अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं'.

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली, उसकी 10 लाख रुपये लगी बोली; मोची की दुकान बनी सेल्फी प्वाइंट

इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी ने 24 घंटे के अंदर निभाया वादा, सुल्तानपुर के मोची तक पहुंचाई सिलाई मशीन, चेतराम ने दिए रिटर्न गिफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.