-
बस को रास्ते में रोक, कुछ इस तरह @RahulGandhi जी लोगों से मिल रहे हैं…
— Bihar Congress (@INCBihar) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्णिया की तरफ़ बढ़ी चली जा रही है … #BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/W6znG6n5OI
">बस को रास्ते में रोक, कुछ इस तरह @RahulGandhi जी लोगों से मिल रहे हैं…
— Bihar Congress (@INCBihar) January 30, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्णिया की तरफ़ बढ़ी चली जा रही है … #BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/W6znG6n5OIबस को रास्ते में रोक, कुछ इस तरह @RahulGandhi जी लोगों से मिल रहे हैं…
— Bihar Congress (@INCBihar) January 30, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्णिया की तरफ़ बढ़ी चली जा रही है … #BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/W6znG6n5OI
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंच चुकी है. अररिया से राहुल गांधी का काफिला लगभग 11 बजे पूर्णिया पहुंचा है. उसके बाद वो 1 बजे पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस यात्रा में उनके साथ तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के सीएम भी रहेंगे. साथ ही महागठबंधन के कई सांसद और विधायक के भी यात्रा में शामिल होने की बात सामने आ रही है.
![राहुल गांधी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2024/20622708_tpp.jpg)
राहुल ने काली मंदिर में की पूजा अर्चनाः यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पूर्णिया के गढबनेली काली मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. कसवा होते हुए गुलाबबाग की ओर बढ़े. गुलाबबाग में किसानों मुलाकात करेंगे. वही रंगभूमि मैदान में राहुल गांधी को सुनने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दावा किया है कि राहुल गांधी को सुनने के लिए 2 लाख लोगों की भीड़ रंगभूमि मैदान पहुंचेगी.
![राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2024/20622708_pfdgfh.jpg)
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्राः तारापुर के कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी जी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं आज दिन के 11:30 बजे पूर्णिया के जलालगढ़ से होते हुए गुलाब बाग जीरोमाइल रैली के साथ पहुंचेंगे और लगभग 1 बजे रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि रंगून मैदान में इतनी भीड़ जुटेगी की यह मैदान छोटा पड़ जाएगा. राहुल गांधी को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित होंगे.
![श्रद्धांजलि सभा में शामिल कांग्रेसी नेता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2024/20622708_ffghh.jpg)
रंगभूमि मैदान से करेंगे जनता को संबोधितः अब देखना यह है कि राहुल गांधी को सुनने के लिए कितनी संख्या में जनता रंगभूमि मैदान पहुंचती है. पहले इंडिया गठबंधन की बात थी, तो उस समय जदयू के कार्यकर्ता भी इस रैली को सफल बनाने के लिए लगे हुए थे लेकिन एकाएक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में चले गए जिससे जदयू के कार्यकर्ता ने इस आम सभा से अपना नाता तोड़ दिया. पहले तो नीतीश कुमार के भी आने की संभावना थी, जो अब खत्म हो चुकी है.
"लोगों में काफी उत्साह है. पूरा शहर छोटा पड़ जाएगा. पूरे भारत से कांग्रेस के कई बड़े नेता यात्रा में आ रहे हैं. महागठबंधन के नेता भी शामिल होंगे, लोग न्याय की आस में आ रहे हैं. क्योंकि एक राहुल गांधी ही हैं जो न्याय की बात करते हैं. जनता को उनसे उम्मीद है और कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज भी वही उठाते हैं"-राजेश कुमार, तारापुर पूर्व प्रत्याशी, कांग्रेस
![महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि देते राहुल गांधी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2024/20622708_vvvv.jpg)
शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि: इससे पहले किशनगंज और अररिया में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया था और आज अररिया में सुबह सवेरे शहीद दिवस पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे. अब अररिया से यात्रा करते हुए सभी लोग पूर्णिया पहुंचे हैं. जहां उनके स्वागत के लिए बड़े-बड़े पोस्टर और होडिंग लगाए गए हैं. शहर में लगे कई पोस्ट पर राहुल गांधी की फोटो के नीचे दहाड़ता हुआ शेर बनाया गया है. पूर्णिया में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा जा रहा है.
![पूर्णिया में लगे पोस्टर और होडिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2024/bh-pur-01-rahul-avb-30jan-id-bh10019_30012024085622_3001f_1706585182_462.jpg)
"राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर 155 चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, वे जिन रास्तों से होकर गुजरेंगे वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. जेड प्लस सुरक्षा होने के डीएम साहब और मैं खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहा हूं. कई अहम रूटों में बदलाव किए गए हैं. रंगभूमि मैदान में पुलिस चप्पा चप्पा पर रहेगी"- दीपक कुमार, एसपी, पूर्णिया
इसे भी पढ़ेंः
राहुल गांधी ने अररिया के खड़गेश्वरी काली मंदिर में की पूजा अर्चना, लोगों ने किया स्वागत
'न्याय योद्धा का हार्दिक अभिनंदन', किशनगंज में बिहार कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत