ETV Bharat / bharat

मॉब लिंचिंग पर बोले राहुल गांधी, ‘भाजपा सरकार में उपद्रवियों को मिली खुली छूट’ - Rahul Gandhi on mob lynching

Rahul Gandhi On Mob Lynching, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा और महाराष्ट्र में हुई मॉल लिंचिंग की घटनाओं को लेकर बीजेपी तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा है कि अल्पसंख्यकों खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2024, 8:24 PM IST

नई दिल्ली : नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र की मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस तरह के उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है.

उन्होंने कहा कि नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं. भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं. भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है.

इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यकों खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले - नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे.

बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुईं. इसमें हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गौरक्षक समूह के लोगों ने 27 अगस्त को बीफ खाने के शक में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर साबिर मलिक को पीट-पीटकर मार डाला था. वहीं, महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने बीफ ले जाने के शक में धुले एक्सप्रेस ट्रेन में बुजुर्ग अशरफ अली सय्यद हुसैन के साथ मारपीट की थी. हालांकि दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस संगठन में नए बदलाव: खड़गे के फैसले में राहुल गांधी की छाप, क्या चुनाव में होगा फायदा?

नई दिल्ली : नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र की मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में इस तरह के उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है.

उन्होंने कहा कि नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं. भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं. भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है.

इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यकों खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले - नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे.

बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुईं. इसमें हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गौरक्षक समूह के लोगों ने 27 अगस्त को बीफ खाने के शक में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर साबिर मलिक को पीट-पीटकर मार डाला था. वहीं, महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने बीफ ले जाने के शक में धुले एक्सप्रेस ट्रेन में बुजुर्ग अशरफ अली सय्यद हुसैन के साथ मारपीट की थी. हालांकि दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस संगठन में नए बदलाव: खड़गे के फैसले में राहुल गांधी की छाप, क्या चुनाव में होगा फायदा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.