पटना: बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जेल वाले बयान पर सियासत जारी है. विपक्ष लगातार पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर है. वहीं अब बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनकी धमकी का कोई असर नहीं होगा. आरजेडी और बिहार की जनता उनसे डरने वाली नहीं है. जनता हमारे साथ है.
पीएम के जेल वाले बयान पर राबड़ी का निशाना: राबड़ी देवी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव का मुद्दा रोजगार, महंगाई, किसान और विकास है. साथ ही राबड़ी देवी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन को 300 सीटें आएंगी. पीएम मोदी के 400 के पार वाले बयान पर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि इस बार महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है.
"कुछ होने वाला नहीं है, उनकी धमकी से RJD और बिहार की जनता डरने वाली नहीं है. चुनाव का मुद्दा रोजगार, विकास, महंगाई और किसान है. हमारी सरकार बनेगी. INDIA गठबंधन को 300 पार सीटें मिलेंगी. इंडी अलाइंस का पीएम कौन होगा बैठकर सब लोग तय करेंगे."- राबड़ी देवी, पूर्व सीएम, बिहार
'बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार'-राबड़ी देवी: राबड़ी देवी ने दावा किया है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की जीत होगी और देश भर में इंडी अलाइंस की सरकार बनने जा रही है. जनता का प्यार और आशीर्वाद हमारे साथ है.
क्या कहा था पीएम मोदी ने: 25 मई को काराकाट के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि "गरीबों से नौकरी के बदले जमीन ली गई है. कान खोलकर सुन लो उनका जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ये जैसे ही हेलिकॉप्टर से घूमने का समय जैसे ही पूरा होगा उनके जेल जाने का रास्ता तय हो जाएगा. बिहार को लूटने वालों को NDA की सरकार छोड़ेगी नहीं. ये एनडीए की भी गारंटी है.''
इसे भी पढ़ें-
'तेजस्वी यादव को पीएम मोदी ने जेल में डालने की धमकी दी है, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे' - Mukesh Sahani