अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. बिहार से नई दिल्ली जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान 38 यात्री घायल हो गए. बस में कुल लगभग 65 यात्री सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल यात्रियों को इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर ले गयी. जहां डॉक्टरों ने 17 यात्रियों को लखनऊ रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़े-बोलोरो गाड़ी ने खड़ी ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, दो की मौत तीन घायल
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह एक बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 38 यात्री घायल हो गए. बस पलटते ही अफरातफरी मच गई. आस पास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल ही एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर 17 यात्रियों की हालत नाजुक देख उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल, अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि सुबह चालक के नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है.
पुलिस उपाधीक्षक मुसाफिरखाना अतुल सिंह ने बताया, कि सुबह मुजफ्फरपुर से दिल्ली की तरफ जा रही बस पलट गई थी. 38 यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस को रास्ते से हटा दिया गया है. यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.
यह भी पढ़े-उन्नाव में बेकाबू ट्रक दुकान पर पलटा, मां और दो बच्चों की दबकर मौत - unnao accident news