जयपुर : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में रहते हुए इंटरव्यू देने के मामले में जयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पंजाब हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लालकोठी थाने में मामला दर्ज किया गया. पिछले साल एक न्यूज चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू चला था. इस मामले को लेकर पहले यह माना जा रहा था कि इंटरव्यू पंजाब की जेल से दिया गया था, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. चैनल पर चला इंटरव्यू जयपुर की सेंट्रल जेल से ही दिया गया था. इस संबंध में पंजाब पुलिस ने सबूत भी दिए हैं, जिसके आधार पर जयपुर की लालकोठी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जयपुर के लालकोठी थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ को मामले की जांच सौंपी गई है. थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ के मुताबिक पिछले साल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वह एक इंटरव्यू देते दिखाई दे रहा था. इंटरव्यू जूम एप के जरिए लिया गया बताया जा रहा था. उस समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद था. इससे यह सवाल बन गया की जेल में रहते इंटरव्यू कब और कैसे दिया गया. इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें - गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इस वीडियो कॉल से हड़कंप! पाकिस्तानी डॉन को क्यों मिलाया फोन? - Lawrence Bishnoi Video Call
लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जेल में रहते हुए दिए गए इंटरव्यू को पंजाब की किसी जेल का बताया गया था. जिस समय लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू वायरल हुआ. उस समय वह पंजाब की जेल में था, जिसको लेकर दावा किया गया कि यह पंजाब की ही किसी जेल सुरक्षा की बड़ी चूक हो सकती है. इसको लेकर पंजाब पुलिस ने कहा कि यह उनकी जेल से वीडियो इंटरव्यू नहीं बनाया गया. इस मामले पर पंजाब पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल की गई. लेकिन अब पंजाब पुलिस ने खुलासा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू जयपुर की सेंट्रल जेल में रहते हुए दिया गया था. जूम एप के जरिए लॉरेंस बिश्नोई ने एक चैनल पर इंटरव्यू दिया था. पंजाब पुलिस की टीम ने इसके सबूत भी राजस्थान पुलिस को दिए हैं, इसके बाद शुक्रवार रात को जयपुर की लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. फरवरी 2023 में लॉरेंस बिश्नोई की ओर से टीवी चैनल को इंटरव्यू देने की जानकारी सामने आ रही है.
बता दें कि राजधानी जयपुर में जी क्लब पर हुई फायरिंग के मामले में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने 15 फरवरी, 2023 को लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. उस दौरान उसे जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में रखा गया था. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायालय में पेश किया गया था. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 16 दिन पुलिस रिमांड पर लेकर जी क्लब फायरिंग और व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में पूछताछ की गई थी. 2 मार्च तक लॉरेंस बिश्नोई जयपुर के जवाहर सर्किल थाना पुलिस की कस्टडी में रहा था. उसके बाद लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब की बठिंडा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद 14 और 17 मार्च को एक न्यूज़ चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू प्रसारित हुए थे. पहले इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने की बात कबुल की थी.
इसे भी पढ़ें - गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जेल अधीक्षक को दी धमकी, बैरक में सुविधा नहीं देने से है नाराज
जेल से लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू प्रसारित होने के बाद पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था. हाईकोर्ट ने इंटरव्यू की सुविधा देने वाले अधिकारियों की पहचान करने और सख्त कार्रवाई के लिए कहा. कोर्ट के आदेश पर एसआईटी गठित करके जांच पड़ताल शुरू की गई. जिसमें एक इंटरव्यू जयपुर सेंट्रल जेल से होने के सबूत मिले हैं. पंजाब पुलिस ने कुछ दस्तावेज और पेन ड्राइव राजस्थान पुलिस को सौंपे हैं. जिसके आधार पर माना जा रहा है की वीडियो इंटरव्यू जयपुर सेंट्रल जेल से लिया गया था.