अमृतसर/चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर नशे के खिलाफ जंग के अंतर्गत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खेमकरण के लखविंदर सिंह उर्फ लाखा को 5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर सीमा पार से नशा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. पुलिस का कहना है कि बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 35 करोड़ रुपये आंकी गई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि हेरोइन की खेप बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है, जिस पर वह सवार था.
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी लखविंदर लाखा पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर अली के सीधे संपर्क में था और ड्रग्स की तस्करी करता था. उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप मंगवाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था. डीजीपी ने बताया कि नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों के अनुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में पूरी तलाशी और बरामदगी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए पुलिस आयुक्त (सीपी) अमृतसर रंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पुलिस टीमों को पुख्ता जानकारी मिली थी कि ड्रग तस्कर लखविंदर लाखा ने ड्रग्स की खेप हासिल की है और इसे खेमकरण से अमृतसर पहुंचाने जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एडीसीपी सिटी-2 अभिमन्यु राणा की देखरेख में सीआईए-2 की पुलिस टीमों ने जाल बिछाया और खेमकरण इलाके से आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है. इस संबंध में अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21सी, 23 और 25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.