ETV Bharat / bharat

पंजाब : जमीनी विवाद में दो पक्षों में चलीं गोलियां, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत - Punjab Firing Incident - PUNJAB FIRING INCIDENT

Land Dispute In Patiala, पंजाब के पटियाला में जमीन के विवाद में हुई गोलीबारी में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bullets were fired between two parties in a land dispute
जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोलियां (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 4:17 PM IST

पटियाला : पंजाब के पटियाला में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में पिता-पुत्र शामिल हैं.

बताया जाता है कि विवाद 30 एकड़ जमीन को लेकर शुरू हुआ. दोनों ही पक्ष पटियाला जिले के हलका घनौर के गांव चतर नगर नौगावा में जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. विवरण के मुताबिक दिलबाग सिंह और उनका बेटा जसविंदर सिंह जस्सी जमीन पर पहुंचे थे. वहीं दूसरे पक्ष के सतविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह वहां पर पहले से ही मौजूद थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच ठेके पर ली गई जमीन को लेकर विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने दिलबाग सिंह और उनके बेट जसविंदर जस्सी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरे पक्ष के सतविंदर सिंह की भी मौत हो गई और उसके साथी हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- अकाली नेता ने मां-बेटी की हत्या कर खुदकुशी की, अपने पालतू कुत्ते को भी मारी गोली

पटियाला : पंजाब के पटियाला में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में पिता-पुत्र शामिल हैं.

बताया जाता है कि विवाद 30 एकड़ जमीन को लेकर शुरू हुआ. दोनों ही पक्ष पटियाला जिले के हलका घनौर के गांव चतर नगर नौगावा में जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. विवरण के मुताबिक दिलबाग सिंह और उनका बेटा जसविंदर सिंह जस्सी जमीन पर पहुंचे थे. वहीं दूसरे पक्ष के सतविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह वहां पर पहले से ही मौजूद थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच ठेके पर ली गई जमीन को लेकर विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने दिलबाग सिंह और उनके बेट जसविंदर जस्सी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरे पक्ष के सतविंदर सिंह की भी मौत हो गई और उसके साथी हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- अकाली नेता ने मां-बेटी की हत्या कर खुदकुशी की, अपने पालतू कुत्ते को भी मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.