पुणे: पुणे के एक मराठी स्कूल में एक महिला टीचर ने 9वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित लड़के के पिता ने विश्राम बाग पुलिस स्टेशन में महिला शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वैसे टीचर ने छात्र की क्यों पिटाई की इसकी वजह सामने नहीं आई है. वहीं इस पिटाई का वीडियो अब वायरल हो चला है. बता दें कि पुणे शहर को शिक्षा का घर कहा जाता है. यहां दुनिया भर से कई छात्र शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं. वहीं पीड़ित के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में संबंधित महिला टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पिता ने पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में कहा कि, उनका बेटा 7 मार्च को स्कूल गया हुआ था. उस दिन गणित की टीचर छुट्टी पर थीं. उनके स्थान पर एक दूसरी महिला टीचर गणित पढ़ाने आईं. उस समय कक्षा में सभी बच्चे मौजूद थे. उसी समय टीचर ने एकाएक उनके बेटे को लात-घूंसों से पिटना शुरू कर दिया. साथ ही टीचर ने धमकी दी कि, वह इसकी शिकायत जाकर किसी से भी कर सकता है. पिता ने बताया कि, उनके बेटे ने फेल होने के डर से इसकी शिकायत उनसे भी नहीं की. क्योंकि वार्षिक परीक्षा नजदीक थी. जब पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो उन्हें इसकी जानकारी हुई. बाद में जब उन्होंने बेटे से पूछा तो, उसने सारी आपबीती बताई. इसके बाद पीड़ित लड़के के पिता ने 8 मार्च को विश्राम बाग पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. लेकिन पुलिस ने सिर्फ संज्ञेय मामला (Cognizable Case) ही दर्ज किया.
पिता ने बताया कि उनके बेटे की टीचर ने एक महीने पहले पिटाई की थी, जिसका वायरल वीडियो उनके पड़ोस में रहनेवाली एक महिला ने दिखाया था. पड़ोस की महिला ने बताया कि वीडियो मे दिख रहा है कि कैसे बच्चे को कूड़े में फेंककर पीटा गया. वहां मौजूद एक छात्र ने इस मारपीट का पूरा वीडियो बना लिया. पीड़ित पिता का कहना था कि, टीचर पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं लड़के मां ने कहा कि, स्कूल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन जिस किसी भी छात्र ने यह वीडियो बनाया है वह स्वागत योग्य है. जानकारी के मुताबिक 10वीं क्लास के लड़कों को भी इसी तरह से पीटा गया.
अभिभावकों की मांग है कि बच्चे की पिटाई का तरीका गंभीर है और संस्था को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. साथ ही अभिभावकों को यह भी पता चला है कि यह टीचर पहले भी कई बच्चों की पिटाई कर चुकी है. वहीं अब पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा. वहीं, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता को लेकर कोई पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: पड़ोसी के घर शादी में गई मासूम की अगले दिन मिली लाश, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जतायी आशंका