ETV Bharat / bharat

पानीपत में पूर्व सीएम मनोहर लाल का विरोध, भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाषण देने से रोका, बोले- बिना बुलाए आए बीजेपी उम्मीदवार - Protest against Manohar Lal Panipat

Protest against Manohar Lal in Panipat: करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल के विरोध की खबर सामने आई है. मंगलवार को पानीपत में एक कार्यक्रम में मनोहर लाल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

Protest against Manohar Lal in Panipat
Protest against Manohar Lal in Panipat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 22, 2024, 9:34 AM IST

Updated : May 22, 2024, 9:40 AM IST

पानीपत में पूर्व सीएम मनोहर लाल का विरोध (Etv Bharat)

पानीपत: एक बार फिर से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल के विरोध की खबर सामने आई है. मंगलवार को पानीपत में एक कार्यक्रम में मनोहर लाल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसाइटी ने पानीपत अनाज मंडी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की.

पानीपत में मनोहर लाल का विरोध: जब मनोहर लाल मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे तो ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने मनोहर लाल का विरोध करना शुरू कर दिया. ब्राह्मण समाज के लोगों ने मनोहर लाल को भाषण नहीं देने दिया. उनका कहना था कि ये कोई राजनीतिक मंच नहीं है. इसपर मनोहर लाल ने कहा कि एक बार तो मेरी बात सुन लो, लेकिन ब्राह्मणों ने मनोहर लाल की एक नहीं सुनी. इसके बाद ब्राह्मण लोग कार्यक्रम से वापस लौट गए.

लोगों ने भाषण देने से रोका: लोगों के विरोध के बीच मनोहर लाल ने कहा "मैं जानता हूं कि ये गैर राजनीतिक कार्यक्रम है, लेकिन मैं यहां आया हूं, तो इतनी अपील तो कर सकता हूं कि 25 मई को वोट जरूर डालें. अगर किसी अन्य पार्टी का प्रत्याशी आपके कार्यक्रम में आए, तो इतना मौका उसे भी जरूर देना. मतदान करना आप लोगों का अधिकार है और मतदान जरूर करना चाहिए. अगर कोई दूसरी पार्टी का उम्मीदवार भी आए तो उसके साथ ऐसा ना करें."

क्या बिना बुलाए आए मनोहर लाल? लोगों के विरोध पर मंच से मनोहर लाल ने कहा कि मुझे निमंत्रण देकर बुलाया गया है. वहीं कार्यक्रम संयोजक ने दावा किया कि हमारी तरफ से मनोहर लाल को कोई निमंत्रण नहीं दिया गया, वो खुद से इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- मनोहर लाल खट्टर का विरोध से सामना, किसानों ने दिखाए काले झंडे, रास्ता रोकने की भी कोशिश - Black Flags to Manohar lal khattar

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर का विरोध, 400 पार के नारे से भड़के किसान, कारों पर लाठी-डंडे बरसाए - Farmers Protest in Fatehabad

पानीपत में पूर्व सीएम मनोहर लाल का विरोध (Etv Bharat)

पानीपत: एक बार फिर से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल के विरोध की खबर सामने आई है. मंगलवार को पानीपत में एक कार्यक्रम में मनोहर लाल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसाइटी ने पानीपत अनाज मंडी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की.

पानीपत में मनोहर लाल का विरोध: जब मनोहर लाल मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे तो ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने मनोहर लाल का विरोध करना शुरू कर दिया. ब्राह्मण समाज के लोगों ने मनोहर लाल को भाषण नहीं देने दिया. उनका कहना था कि ये कोई राजनीतिक मंच नहीं है. इसपर मनोहर लाल ने कहा कि एक बार तो मेरी बात सुन लो, लेकिन ब्राह्मणों ने मनोहर लाल की एक नहीं सुनी. इसके बाद ब्राह्मण लोग कार्यक्रम से वापस लौट गए.

लोगों ने भाषण देने से रोका: लोगों के विरोध के बीच मनोहर लाल ने कहा "मैं जानता हूं कि ये गैर राजनीतिक कार्यक्रम है, लेकिन मैं यहां आया हूं, तो इतनी अपील तो कर सकता हूं कि 25 मई को वोट जरूर डालें. अगर किसी अन्य पार्टी का प्रत्याशी आपके कार्यक्रम में आए, तो इतना मौका उसे भी जरूर देना. मतदान करना आप लोगों का अधिकार है और मतदान जरूर करना चाहिए. अगर कोई दूसरी पार्टी का उम्मीदवार भी आए तो उसके साथ ऐसा ना करें."

क्या बिना बुलाए आए मनोहर लाल? लोगों के विरोध पर मंच से मनोहर लाल ने कहा कि मुझे निमंत्रण देकर बुलाया गया है. वहीं कार्यक्रम संयोजक ने दावा किया कि हमारी तरफ से मनोहर लाल को कोई निमंत्रण नहीं दिया गया, वो खुद से इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- मनोहर लाल खट्टर का विरोध से सामना, किसानों ने दिखाए काले झंडे, रास्ता रोकने की भी कोशिश - Black Flags to Manohar lal khattar

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर का विरोध, 400 पार के नारे से भड़के किसान, कारों पर लाठी-डंडे बरसाए - Farmers Protest in Fatehabad

Last Updated : May 22, 2024, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.