नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के कविनगर थाने में भाजपा की महिला मोर्चा नेता उदिता त्यागी ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. त्यागी के अनुसार, जुबैर ने सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो साझा किया, जिससे समाज में कट्टरता और हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि जुबैर ने डासना देवी मंदिर पर हमला करवाने के लिए धर्म विशेष को उकसाया.
आरोप है कि 3 अक्टूबर 2024 को जुबैर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जो यति नरसिंहानंद गिरी का पुराना वीडियो था. इस वीडियो को एक समुदाय को भड़काने के लिए पेश किया गया था. इसके बाद मंदिर के बाहर हंगामा हुआ. त्यागी का दावा है कि जुबैर की पोस्ट से लोगों की जान को खतरा हुआ.
जान से मारने की मिली धमकीः उदिता त्यागी ने कहा है कि जुबेर की पोस्ट के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ कमेंट्स आ रहे हैं. त्यागी ने आरोप लगाया है कि जुबैर ने कई भाजपा नेताओं को इस्लाम विरोधी बताते हुए एक सूची बनाई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नंद किशोर गुर्जर का भी नाम था.
उन्होंने अपनी शिकायत में मांग की है कि जुबैर के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो और भी लोगों की जान को खतरा हो सकता है. त्यागी की इसी शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जुबैर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 196, धारा 228, धारा 299, धारा 356(3) और धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः पत्रकार मोहम्मद जुबैर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करनेवाले को माफी मांगने का आदेश
यह भी पढ़ेंः मोहम्मद जुबैर का विवादित ट्वीट मामला, एनसीपीसीआर ने दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट पर उठाए सवाल