ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी बोलीं- चुनावी सभाओं में जमकर झूठ बोल रहे पीएम, नहीं करते महंगाई और आम आदमी की बात - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Priyanka Gandhi attack on BJP, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को जालोर के दौरे पर रही. यहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य भजनलाल सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कराने में लगी है.

Priyanka Gandhi attack on BJP
Priyanka Gandhi attack on BJP
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 5:43 PM IST

जालोर. आगामी लोकसभा चुनाव के तहत रविवार को प्रचार के लिए जालोर पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी सभाओं में जमकर झूठ बोल रहे हैं. कभी वो गटर से गैस बनाते हैं तो कभी बादल में मिसाइल छोड़ते हैं. पीएम समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार उन्हें करना क्या है.

पीएम मोदी पर प्रियंका का बड़ा प्रहार : प्रियंका ने कहा कि हकीकत यह है कि पीएम मोदी देश की जनता से दूर हो चुके हैं. वो कभी भी महंगाई और आम आदमी की समस्याओं पर बात नहीं करते हैं. वहीं, राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि मौजूदा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस की ओर से चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने पर लगी है. इस सरकार को जनता के हित से कोई लेनादेना नहीं है.

इसे भी पढ़ें - संकल्प पत्र के 10 प्रमुख बिंदु : लाभार्थियों पर फोकस, पूरे देश में यूसीसी - Lok Sabha Election 2024

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कही ये बात : सभा को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा वाले केवल बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि इन लोगों ने खुद कुछ भी नहीं किया है. कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए बलिदान दिया है. भाजपा वालों से पूछना चाहिए कि इन्होंने देश के लिए क्या किया है? गहलोत ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब राज्य में हमारी सरकार थी तो कई जनकल्याणकारी योजनाओं शुरू की गई थी, ताकि आम लोग लाभान्वित हो सके. आज उन योजनाओं को एक-एक कर बंद किया जा रहा है, लेकिन हम भी खामोश नहीं बैठेंगे.

इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल बोले- केंद्र की पिछली सरकारों ने बाबा साहब की विरासत को मिटाने का प्रयास किया - Ambedkar Jayanti 2024

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मोदी की एक भी गारंटी वैसी नहीं है, जैसा अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में दी थी. मोदी सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को 3650 दिन मिले, लेकिन एक भी काम इस सरकार ने सही तरीके से नहीं किया. जनता अब मोदी के कार्यकाल से परेशान हो चुकी है. ऐसे में अब इनका जाना तय है.

जालोर. आगामी लोकसभा चुनाव के तहत रविवार को प्रचार के लिए जालोर पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका ने केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी सभाओं में जमकर झूठ बोल रहे हैं. कभी वो गटर से गैस बनाते हैं तो कभी बादल में मिसाइल छोड़ते हैं. पीएम समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार उन्हें करना क्या है.

पीएम मोदी पर प्रियंका का बड़ा प्रहार : प्रियंका ने कहा कि हकीकत यह है कि पीएम मोदी देश की जनता से दूर हो चुके हैं. वो कभी भी महंगाई और आम आदमी की समस्याओं पर बात नहीं करते हैं. वहीं, राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि मौजूदा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस की ओर से चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने पर लगी है. इस सरकार को जनता के हित से कोई लेनादेना नहीं है.

इसे भी पढ़ें - संकल्प पत्र के 10 प्रमुख बिंदु : लाभार्थियों पर फोकस, पूरे देश में यूसीसी - Lok Sabha Election 2024

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कही ये बात : सभा को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा वाले केवल बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि इन लोगों ने खुद कुछ भी नहीं किया है. कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए बलिदान दिया है. भाजपा वालों से पूछना चाहिए कि इन्होंने देश के लिए क्या किया है? गहलोत ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब राज्य में हमारी सरकार थी तो कई जनकल्याणकारी योजनाओं शुरू की गई थी, ताकि आम लोग लाभान्वित हो सके. आज उन योजनाओं को एक-एक कर बंद किया जा रहा है, लेकिन हम भी खामोश नहीं बैठेंगे.

इसे भी पढ़ें - सीएम भजनलाल बोले- केंद्र की पिछली सरकारों ने बाबा साहब की विरासत को मिटाने का प्रयास किया - Ambedkar Jayanti 2024

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मोदी की एक भी गारंटी वैसी नहीं है, जैसा अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में दी थी. मोदी सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को 3650 दिन मिले, लेकिन एक भी काम इस सरकार ने सही तरीके से नहीं किया. जनता अब मोदी के कार्यकाल से परेशान हो चुकी है. ऐसे में अब इनका जाना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.