ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी की गुजरात में एंट्री, अनंत पटेल के लिए वलसाड में जनसभा को करेंगी संबोधित - Lok sabha election 2024

प्रियंका आखिरी बार मार्च 2019 में गुजरात के दौरे पर गई थीं. राज्य में 7 मई को तीसरे चरण के लिए लोकसभा की सभी 25 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. प्रियंका गांधी वलसाड लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थन में धरमपुर के दरबारगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 10:56 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 11:04 PM IST

वलसाडः कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात में प्रचार करेंगी. प्रियंका 27 अप्रैल को वलसाड लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थन में धरमपुर के दरबारगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी सुबह 10 बजे दरबारगढ़ ग्राउंड पहुंचेंगी. प्रियंका की इस रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता के गुजरात आने की खबर सुनते ही वहां पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बता दें कि, वलसाड सीट से बीजेपी ने धवल पटेल को मैदान में उतारा है.

गुजरात में 7 मई को मतदान
जानकारी के मुताबिक, प्रियंका आखिरी बार मार्च 2019 में गुजरात के दौरे पर गई थीं. गुजरात में 7 मई को तीसरे चरण के लिए लोकसभा की 25 सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है. जिसको लेकर चुनाव प्रचार अब तेज हो गया है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. वलसाड लोकसभा सीट पर, कांग्रेस ने आदिवासी नेता अनंत पटेल पर भरोसा जताया है. यहां अनंत पटेल का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार धवल पटेल से होने जा रहा है. कांग्रेस यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे समय में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का गुजरात दौरा काफी अहम हो जाता है. वे अनंत पटेल के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगी.

कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर
कांग्रेस के प्रत्याशी और आदिवासी नेता अनंत पटेल ने धरमपुर में सबसे अधिक धरना, प्रदर्शन, रैलियां की हैं. प्रियंका गांधी की सभा में ज्यादा से ज्यादा लोग आए इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है. वहीं गुजरात की 26 में से 26 सीटों पर भाजपा का कमल खिला हुआ है. ऐसे में प्रियंका गांधी की गुजरात में रैली के बाद कांग्रेस की यहां क्या स्थिति रहती है, देखना काफी दिलचस्प होगा.

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज के लिए 7 मई को वोटिंग होगी. इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. 1351 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी. गुजरात की सभी 25 सीटों के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा. इस फेज में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के कई सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: त्रिपुरा में सबसे अधिक, यूपी में सबसे कम मतदान, जानें सभी राज्यों का हाल

वलसाडः कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात में प्रचार करेंगी. प्रियंका 27 अप्रैल को वलसाड लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थन में धरमपुर के दरबारगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी सुबह 10 बजे दरबारगढ़ ग्राउंड पहुंचेंगी. प्रियंका की इस रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता के गुजरात आने की खबर सुनते ही वहां पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बता दें कि, वलसाड सीट से बीजेपी ने धवल पटेल को मैदान में उतारा है.

गुजरात में 7 मई को मतदान
जानकारी के मुताबिक, प्रियंका आखिरी बार मार्च 2019 में गुजरात के दौरे पर गई थीं. गुजरात में 7 मई को तीसरे चरण के लिए लोकसभा की 25 सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है. जिसको लेकर चुनाव प्रचार अब तेज हो गया है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. वलसाड लोकसभा सीट पर, कांग्रेस ने आदिवासी नेता अनंत पटेल पर भरोसा जताया है. यहां अनंत पटेल का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार धवल पटेल से होने जा रहा है. कांग्रेस यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे समय में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का गुजरात दौरा काफी अहम हो जाता है. वे अनंत पटेल के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगी.

कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर
कांग्रेस के प्रत्याशी और आदिवासी नेता अनंत पटेल ने धरमपुर में सबसे अधिक धरना, प्रदर्शन, रैलियां की हैं. प्रियंका गांधी की सभा में ज्यादा से ज्यादा लोग आए इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है. वहीं गुजरात की 26 में से 26 सीटों पर भाजपा का कमल खिला हुआ है. ऐसे में प्रियंका गांधी की गुजरात में रैली के बाद कांग्रेस की यहां क्या स्थिति रहती है, देखना काफी दिलचस्प होगा.

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज के लिए 7 मई को वोटिंग होगी. इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. 1351 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी. गुजरात की सभी 25 सीटों के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा. इस फेज में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के कई सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: त्रिपुरा में सबसे अधिक, यूपी में सबसे कम मतदान, जानें सभी राज्यों का हाल

Last Updated : Apr 26, 2024, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.