आगरा: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे आगरा पहुंची. यहां फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट क्षेत्र के फतेहाबाद कस्बा में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के समर्थन रोड शो किया. प्रियंका गांधी ने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान प्रियंका गांधी को देखने के लिए लोग अपने घरों के बाहर और छतों पर खड़े हो गए. प्रियंका गांधी ने सभी लोगों से हाथ जोड़ करके कांग्रेस प्रत्याशी को अपना वोट रूपी आशीर्वाद देने की अपील की. इस दौरान दौरान प्रियंका गांधी पर जगह-जगह लोगों ने वर्षा करके स्वागत किया. रोड शो के दौरान रथ पर प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार मौजूद रहे.
-
LIVE: Smt. @priyankagandhi ji leads Congress' roadshow in Fatehpur Sikri, UP for the 2024 Lok Sabha campaign.https://t.co/bi3ZkiTLDL
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 3, 2024
रोड शो में कार की छत पर बैठकर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के साथ प्रियंका लगातार जनता का अभिवादन किया. उन्होंने कभी हाथ हिलाकर अभिवादन किया तो कभी दोनों हाथ जोड़ कर वोट की अपील की. लोगों ने भी फूल बरसाकर प्रियंका गांधी का स्वागत किया. रोड शो बाह तिराहा से होते हुए बस स्टैंड तक चला.
रोड शो में लोगों का उत्साह देखकर प्रियंका गांधी ने माइक थाम लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछली बार आप लोगों ने जो गलती की थी. वह इस बार मत करिएगा. कहा, पीएम मोदी ने जनता को गुमराह किया है. पीएम जनता के साथ पिछले 10 सालों से धोखा कर रहे हैं. सत्ता ने उन्हें अहंकारी बना दिया है. किसी की उनसे कुछ पूछने की हिम्मत नहीं है. दस साल में पीएम मोदी अहंकार के चलते जनता से कट गए हैं. तमाम खाली पद पड़े हुए हैं लेकिन भर्ती नहीं कर रहे हैं. रोजगार नहीं दे रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी हैं, जो आपकी पीड़ा को समझते और जानते हैं. राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक 4 हजार किमी की पदयात्रा करके लोगों की समस्या जानी. मणिपुर से इंफाल तक गए. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के बाद न्याय पत्र बनाया. जिसमें जो घोषणाएं की हैं. कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरी की जाएंगी. हम नौजवानों को रोजगार देंगे. देश में 30 लाख खाली पदों को भरा जाएगा. इतना ही नहीं, केंद्र में सरकार बनते ही अग्निवीर भर्ती परीक्षा को रद करेंगे.