ETV Bharat / bharat

बिहार में प्राइवेट नर्स का अपहरण, भाई बोला- गांव के ही 4-5 लड़के कार से आए और जबरन उठाकर ले गए - GIRL KIDNAPPED IN BEGUSARAI - GIRL KIDNAPPED IN BEGUSARAI

Nurse Kidnapped In Begusarai: क्या बिहार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं? ये सवाल इसलिए, क्योंकि बेगूसराय में घर से एक लड़की की किडनैपिंग हो गई है. 4-5 की संख्या में आए युवकों ने उसे घर से उठा लिया और जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. अगवा लड़की प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती है.

Nurse Kidnapped In Begusarai
बेगूसराय में नर्स का अपहरण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 20, 2024, 11:53 AM IST

Updated : Jul 20, 2024, 2:25 PM IST

बेगूसराय में नर्स का अपहरण (ETV Bharat)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में प्राइवेट नर्स का घर से अपहरण कर लिया गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. इस मामले में परिजनों ने चार-पांच लोगों पर लड़की को अगवा करने और गाड़ी में जबरन बैठाने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस इसे प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला मान रही है लेकिन तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है.

नर्स को घर से उठा ले गए 5 बदमाश: घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है. इसको लेकर बताया जा रहा है कि युवती नर्सिंग कोर्स करने के बाद एक प्राइवेट नर्स के रूप में काम कर रही थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही रह रही थी. इसी बीच शुक्रवार की शाम घर से उसका अपहरण कर लिया गया. युवती की मां ने बताया कि "शाम को अपनी बेटी को गाय का चारा देने के लिए भेजा था. उसी दौरान 4 से 5 की संख्या में घात लगाए बदमाशों ने हथियार के बल पर बेटी का अपहरण कर लिया."

Nurse Kidnapped In Begusarai
बेगूसराय में प्राइवेट नर्स का अपहरण (ETV Bharat)

परिजनों को आया युवती का फोन: नर्स की मां ने बताया कि बदमाशों को देखकर वो घर के अंदर गईं और लोगों को अपहरण की सुचना दी. वही घटना के संबंध में नर्स के भाई ने बताया की 4 से 5 की संख्या में आए लोगों ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है. अपहरण कर्ता बलेनो गाड़ी से थे. रात में युवती ने घर वालों को फोन पर बताया की उसका अपहरण कर लिया गया है. वहीं नर्स के भाई का कहना है कि वो अपहरणकर्ता को पहचानता है, जो मटिहानी का ही रहने वाले हैं.

अपहरणकर्ताओं ने की इलाके की रेकी: परिजनों का कहना है कि अपहरण से पहले कुछ लोग बाइक से उनके घर के पास रेकी करते नजर आए थे. जिसके कुछ देर बाद ही नर्स का घर के बाहर से ही अपहरण कर लिया गया है.

"मेरी बहन का अपहरण तब किया गया जब वे गाय को खाना देने गई थी. इसके कुछ देर पहले भी आरोपी अपाचे बाइक से घर के आसपास घूमता नजर आया था और मौका देखते ही उसने घटना को अंजाम दिया है."-नर्स का भाई

क्या अपहरण के पीछे है प्रेम प्रसंग?: बता दें कि अपहरण की सूचना के बाद मौके पर डीएसपी 2 भास्कर रंजन जांच के लिए पहुंच गए. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, वहीं पुलिस हर पहलु पर जंच कर रही है. आरोपी पहले भी लड़की के घर के आस-पास देखा गया था. फिलहाल लड़की की जल्द बरामदगी की कोशिश में पुलिस लगी हुईं है.

"युवती नर्सिंग का कोर्स कर कुछ दिनों तक नर्स के रूप में काम कर चुकी है. वर्तमान में वो घर पर ही रहती थी. अपहरण की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. आरोपी ऋषिकेश कुमार पहले भी लड़की के घर के पास देखा गया है. फिलहाल युवती की तलाश की जा रही है."-भास्कर रंजन, डीएसपी सदर 2

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat GFX)

किडनैपिंग केस में बिहार का हाल: साल 2023 के NCRB के आंकड़े तो अभी नहीं आए हैं लेकिन इससे ठीक पहले यानी 2020, 2021 और 2022 के आंकड़े चौंकाने वाले थे. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के पिछले तीन साल के आंकड़ों को देखें तो देश में बिहार अपहरण मामलों में कमी देखी गई है. हालांकि बिहार पुलिस की माने तो इनमें कुछ मामले फर्जी भी निकले थे.

पढ़ें-लड़कों का अपहरण कर भाग रहे थे अपराधी, पटना पुलिस ने की घेराबंदी, 3 घंटे में हो गया ऑल इज वेल - KIDNAPPING IN PATNA

बेगूसराय में नर्स का अपहरण (ETV Bharat)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में प्राइवेट नर्स का घर से अपहरण कर लिया गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. इस मामले में परिजनों ने चार-पांच लोगों पर लड़की को अगवा करने और गाड़ी में जबरन बैठाने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस इसे प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला मान रही है लेकिन तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है.

नर्स को घर से उठा ले गए 5 बदमाश: घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है. इसको लेकर बताया जा रहा है कि युवती नर्सिंग कोर्स करने के बाद एक प्राइवेट नर्स के रूप में काम कर रही थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही रह रही थी. इसी बीच शुक्रवार की शाम घर से उसका अपहरण कर लिया गया. युवती की मां ने बताया कि "शाम को अपनी बेटी को गाय का चारा देने के लिए भेजा था. उसी दौरान 4 से 5 की संख्या में घात लगाए बदमाशों ने हथियार के बल पर बेटी का अपहरण कर लिया."

Nurse Kidnapped In Begusarai
बेगूसराय में प्राइवेट नर्स का अपहरण (ETV Bharat)

परिजनों को आया युवती का फोन: नर्स की मां ने बताया कि बदमाशों को देखकर वो घर के अंदर गईं और लोगों को अपहरण की सुचना दी. वही घटना के संबंध में नर्स के भाई ने बताया की 4 से 5 की संख्या में आए लोगों ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है. अपहरण कर्ता बलेनो गाड़ी से थे. रात में युवती ने घर वालों को फोन पर बताया की उसका अपहरण कर लिया गया है. वहीं नर्स के भाई का कहना है कि वो अपहरणकर्ता को पहचानता है, जो मटिहानी का ही रहने वाले हैं.

अपहरणकर्ताओं ने की इलाके की रेकी: परिजनों का कहना है कि अपहरण से पहले कुछ लोग बाइक से उनके घर के पास रेकी करते नजर आए थे. जिसके कुछ देर बाद ही नर्स का घर के बाहर से ही अपहरण कर लिया गया है.

"मेरी बहन का अपहरण तब किया गया जब वे गाय को खाना देने गई थी. इसके कुछ देर पहले भी आरोपी अपाचे बाइक से घर के आसपास घूमता नजर आया था और मौका देखते ही उसने घटना को अंजाम दिया है."-नर्स का भाई

क्या अपहरण के पीछे है प्रेम प्रसंग?: बता दें कि अपहरण की सूचना के बाद मौके पर डीएसपी 2 भास्कर रंजन जांच के लिए पहुंच गए. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, वहीं पुलिस हर पहलु पर जंच कर रही है. आरोपी पहले भी लड़की के घर के आस-पास देखा गया था. फिलहाल लड़की की जल्द बरामदगी की कोशिश में पुलिस लगी हुईं है.

"युवती नर्सिंग का कोर्स कर कुछ दिनों तक नर्स के रूप में काम कर चुकी है. वर्तमान में वो घर पर ही रहती थी. अपहरण की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. आरोपी ऋषिकेश कुमार पहले भी लड़की के घर के पास देखा गया है. फिलहाल युवती की तलाश की जा रही है."-भास्कर रंजन, डीएसपी सदर 2

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX (ETV Bharat GFX)

किडनैपिंग केस में बिहार का हाल: साल 2023 के NCRB के आंकड़े तो अभी नहीं आए हैं लेकिन इससे ठीक पहले यानी 2020, 2021 और 2022 के आंकड़े चौंकाने वाले थे. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के पिछले तीन साल के आंकड़ों को देखें तो देश में बिहार अपहरण मामलों में कमी देखी गई है. हालांकि बिहार पुलिस की माने तो इनमें कुछ मामले फर्जी भी निकले थे.

पढ़ें-लड़कों का अपहरण कर भाग रहे थे अपराधी, पटना पुलिस ने की घेराबंदी, 3 घंटे में हो गया ऑल इज वेल - KIDNAPPING IN PATNA

Last Updated : Jul 20, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.