ETV Bharat / bharat

भीलवाड़ा कोर्ट में कैदी ने मजिस्ट्रेट की ओर फेंकी चप्पल, मचा हड़कंप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - Threw Slippers at Magistrate

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 5:34 PM IST

Rajasthan Bhilwara Court, राजस्थान के भीलवाड़ा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां कोर्ट में एक कैदी ने मजिस्ट्रेट की ओर चप्पल फेंक दी. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब जेल से कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा.

Prisoner Threw Slippers At The Judge
जज पर चप्पल फेंकने वाले आरोपी को पकड़कर ले जाती पुलिस (ETV Bharat Bhilwara)
थाना प्रभारी राजपाल सिंह (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा जिला एवं सेशन न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विचाराधीन कैदी ने मजिस्ट्रेट की ओर चप्पल फेंक दी. घटना के समय न्यायालय परिसर में मौजूद वकिलों और पहरी ने कैदी को पकड़कर बाहर लेकर आए. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कैदी को जेल छोड़कर आए. वहीं, इस मामले में मजिस्ट्रेट की पेशकार बबीता जैन ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

दरअसल, भीलवाड़ा एसीजेएम कोर्ट में सोमवार को चोरी के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी इस्माईल खान को लाया गया. जहां उसको मजिस्ट्रेट रुपिंदर सिंह के समक्ष पेश किया गया. इस दौरान किसी बात को लेकर कैदी आक्रोशित हो गया और उसने अपने पैर से चप्पल निकाल कर मजिस्ट्रेट के सामने फेंक दी. जिसके कारण वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ गए.

पढ़ें : भीषण गर्मी के बीच सामने आई ऐसी तस्वीर और मच गया हंगामा, गहलोत ने बताया हृदयविदारक - Rajasthan Health Systems

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि सूचना मिली कि एक विचाराधीन कैदी ने सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट साहब की तरफ चप्पल फेंक दी है. इस पर हम कोर्ट में पहुंचे. मजिस्ट्रेट साहब की पेशकार बबीता जैन ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया है, जहां हमने धारा 322, 353 में मुकदमा दर्ज किया है. चोरी के मामले में विचाराधीन कैदी इस्माईल खान जेल में बंद है. मजिस्ट्रेट की तरफ चप्पल फेंकने के मामले में अब जेल से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा.

थाना प्रभारी राजपाल सिंह (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा जिला एवं सेशन न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विचाराधीन कैदी ने मजिस्ट्रेट की ओर चप्पल फेंक दी. घटना के समय न्यायालय परिसर में मौजूद वकिलों और पहरी ने कैदी को पकड़कर बाहर लेकर आए. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कैदी को जेल छोड़कर आए. वहीं, इस मामले में मजिस्ट्रेट की पेशकार बबीता जैन ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

दरअसल, भीलवाड़ा एसीजेएम कोर्ट में सोमवार को चोरी के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी इस्माईल खान को लाया गया. जहां उसको मजिस्ट्रेट रुपिंदर सिंह के समक्ष पेश किया गया. इस दौरान किसी बात को लेकर कैदी आक्रोशित हो गया और उसने अपने पैर से चप्पल निकाल कर मजिस्ट्रेट के सामने फेंक दी. जिसके कारण वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ गए.

पढ़ें : भीषण गर्मी के बीच सामने आई ऐसी तस्वीर और मच गया हंगामा, गहलोत ने बताया हृदयविदारक - Rajasthan Health Systems

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि सूचना मिली कि एक विचाराधीन कैदी ने सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट साहब की तरफ चप्पल फेंक दी है. इस पर हम कोर्ट में पहुंचे. मजिस्ट्रेट साहब की पेशकार बबीता जैन ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया है, जहां हमने धारा 322, 353 में मुकदमा दर्ज किया है. चोरी के मामले में विचाराधीन कैदी इस्माईल खान जेल में बंद है. मजिस्ट्रेट की तरफ चप्पल फेंकने के मामले में अब जेल से उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.