वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 9 मार्च को एक बार फिर से आ रहे हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी के महीने में दो दिवसीय दौरा कर के वाराणसी को 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी थी और इस बार पीएम मोदी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 15 दिन के अंतराल पर ही पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी इस बार 9 मार्च को वाराणसी आएंगे, लेकिन योजनाओं की सौगात बनारस में नहीं बल्कि आजमगढ़ में देंगे. वाराणसी में रात्रि विश्राम के कार्यक्रम के पहले पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जा सकते हैं. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया गया कि पीएम मोदी काशी में करीब 25 किमी का रोड शो करेंगे. इस दौरान उन पर 38 जगह पुष्पवर्षा की जाएगी. वहीं, आज सीएम योगी भी काशी पहुंच रहे हैं, यहां से वह पहले चंदौली जाएंगे. इसके बाद पीएम के आगमन से पूर्व वह काशी लौट आएंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज वाराणसी आगमन को लेकर कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. पीएम मोदी अब रात्रि 9:00 बजे की जगह शाम लगभग 7:00 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां पर आने के बाद भाजपा की तरफ से 38 अलग-अलग प्वाइंट पर स्वागत और ढोल नगाड़े के साथ पीएम मोदी की अगवानी की तैयारी की गई है. पीएम मोदी रात लगभग 8:30 से 9:00 बजे के बीच विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे और शयन आरती से पहले दर्शन पूजन करने के साथ ही बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन भी करेंगे. वाराणसी के अलग-अलग पॉइंट पर अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. लहुराबीर पर महिला मोर्चा और मुस्लिम महिला संगठन उनका स्वागत करेगा, जबकि वाराणसी के चौक इलाके में अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम समुदाय के साथ पीएम मोदी का स्वागत करेगा. लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नाम की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 9 मार्च को काशी पहुंच रहे हैं.
तीन हेलीपैड बनकर तैयार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही रात को बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में संगठन के प्रदेश, क्षेत्र, जिला और महानगर के प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगे. 10 मार्च की सुबह बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के ग्राउंड पर मौजूद हेलीकॉप्टर के जरिए वह आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे. इसे लेकर बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के मैदान पर तीन हेलीपैड बनकर तैयार हुए हैं. प्रधानमंत्री 9 मार्च को पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम और जनसभाओं के बाद सीधे वाराणसी पहुंचेंगे.
पीएम का करेंगे स्वागत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्धारित प्रोटोकॉल को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है. पीएम मोदी बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस तक जाएंगे. सड़क के दोनों छोर पर खड़े लोग पीएम का स्वागत करेंगे. मंदिर वाले कार्यक्रमों को लेकर अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से चीज स्पष्ट होने के बाद ही कुछ आगे कहा जा सकता है.
निर्माणाधीन रोपवे प्रोजेक्ट का कर सकते हैं निरीक्षण : हालांकि, यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में तीसरी बार प्रत्याशी के तौर पर अपने नाम की घोषणा होने के बाद पहली बार पहुंच रहे हैं. इसलिए वह जनता के बीच सीधा संवाद भी कर सकते हैं. जिसके लिए वह गोदौलिया चौराहे पर रात लगभग 10:30 बजे पहुंचकर पैदल कुछ घूम भी सकते हैं, ताकि जनता और उनके बीच सीधा संवाद हो सके. पिछली बार भी पीएम मोदी ने फुलवरिया फोर लेन पर पैदल उतरकर इसका निरीक्षण किया था और इस बार भी पीएम मोदी गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध की तरफ पैदल टहल सकते हैं और निर्माणाधीन रोपवे प्रोजेक्ट का रथ यात्रा पर निरीक्षण भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : देश के कई युवाओं को पीएम मोदी ने किया 'नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड' से सम्मानित
यह भी पढ़ें : अगले 25 वर्षों के लिए देश के विकास का रोडमैप है तैयार: पीएम मोदी