ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने देश के कोने-कोने से हजारीबाग पहुंच रहे हैं लाभुक, सभी ने कहा थैंक यू पीएम - PM Modi

PM Modi Hazaribag Visit. हजारीबाग दौरे पर पीएम मोदी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए कुछ लाभुकों से भी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात को लेकर लाभुकों के मन में क्या है, यह जानने की कोशिश की ईटीवी भारत संवाददाता गौरव प्रकाश ने.

Prime Minister Narendra Modi will meet beneficiaries in Hazaribag
केंद्रीय मंत्री से बात करते लाभुक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2024, 7:48 PM IST

Updated : Oct 1, 2024, 7:56 PM IST

हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को हजारीबाग दौरे पर आ रहे हैं. वो यहां कई योजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा वो एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. उनके दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभुकों से मुलाकात भी करेंगे.

प्रधानमंत्री से मुलाकात करना हर आम और खास के लिए एक सपना होता है. जब यह सपना साकार होता है तो चेहरे में रौनक भी दिखती है. ऐसा ही कुछ हजारीबाग में देखने को मिल रहा है. हजारीबाग में मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड के इलाकों से ऐसे लोग पहुंचे हैं जो प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.

लाभुकों से बातचीत करते संवाददाता गौरव (ईटीवी भारत)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता में एक है. उनसे मुलाकात करने की बात हो तो हर एक व्यक्ति कि यह चाहत होती है. हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में कई ऐसे लोग हैं जो उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं. बताया जाता है कि इनकी संख्या लगभग 12 है. पिछले 15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित किया था. संवाद स्थापित होने के बाद उनके क्षेत्र में अमूल-चूल परिवर्तन हुआ है.

खासकर आदिवासी क्षेत्रों में विकास के कई योजनाएं धरातल पर उतरी हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, शुद्ध पेयजल समेत कई योजना का लाभ मिला है. अब वह सभी हजारीबाग पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2 अक्टूबर को मुलाकात कर संवाद स्थापित करेंगे. सभी को पास भी दिए जा चुके हैं. सभी लाभुकों ने कहा कि प्रधानमंत्री हैं तो मुमकिन है. उन्हीं के कारण रोजगार गांव में पहुंच रहा है, क्षेत्र में विकास हुआ है. लाभुकों से बात की संवाददाता गौरव प्रकाश ने.

ये भी पढ़ेंः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हजारीबाग तैयार, देंगे कई सौगात, नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह - Prime Minister Narendra Modi

पीएम के दौरे पर सियासत! जेएमएम के सवाल पर भाजपा ने किया पलटवार - PM Modi visit

पीएम मोदी झारखंड विजिटः पुलिस अलर्ट, रांची में रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित - SECURITY ON PM MODI VISIT

हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को हजारीबाग दौरे पर आ रहे हैं. वो यहां कई योजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा वो एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. उनके दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभुकों से मुलाकात भी करेंगे.

प्रधानमंत्री से मुलाकात करना हर आम और खास के लिए एक सपना होता है. जब यह सपना साकार होता है तो चेहरे में रौनक भी दिखती है. ऐसा ही कुछ हजारीबाग में देखने को मिल रहा है. हजारीबाग में मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड के इलाकों से ऐसे लोग पहुंचे हैं जो प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.

लाभुकों से बातचीत करते संवाददाता गौरव (ईटीवी भारत)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता में एक है. उनसे मुलाकात करने की बात हो तो हर एक व्यक्ति कि यह चाहत होती है. हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में कई ऐसे लोग हैं जो उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं. बताया जाता है कि इनकी संख्या लगभग 12 है. पिछले 15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित किया था. संवाद स्थापित होने के बाद उनके क्षेत्र में अमूल-चूल परिवर्तन हुआ है.

खासकर आदिवासी क्षेत्रों में विकास के कई योजनाएं धरातल पर उतरी हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, शुद्ध पेयजल समेत कई योजना का लाभ मिला है. अब वह सभी हजारीबाग पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2 अक्टूबर को मुलाकात कर संवाद स्थापित करेंगे. सभी को पास भी दिए जा चुके हैं. सभी लाभुकों ने कहा कि प्रधानमंत्री हैं तो मुमकिन है. उन्हीं के कारण रोजगार गांव में पहुंच रहा है, क्षेत्र में विकास हुआ है. लाभुकों से बात की संवाददाता गौरव प्रकाश ने.

ये भी पढ़ेंः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हजारीबाग तैयार, देंगे कई सौगात, नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह - Prime Minister Narendra Modi

पीएम के दौरे पर सियासत! जेएमएम के सवाल पर भाजपा ने किया पलटवार - PM Modi visit

पीएम मोदी झारखंड विजिटः पुलिस अलर्ट, रांची में रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित - SECURITY ON PM MODI VISIT

Last Updated : Oct 1, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.