वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान 10:02 मिनट पर लैंड किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहले से मौजूद थे. सीएम योगी ने पीएम का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 9:45 पर पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए बीजेपी ने जगह-जगह पर स्वागत पॉइंट बनाए हैं. बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के सामने ढोल नगाड़े और फूलों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. रात में ठंड के बाद भी कार्यकर्ताओं में गजब का जोश दिखाई दे रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम की अगुवानी के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं को फूल दिए जा रहे हैं. 50 किलो से ज्यादा गुलाब की पंखुड़ियां कार्यकर्ताओं में बांटी गई है. पीएम के आते ही उनके स्वागत में फूलों की बारिश की जाएगी.
हाथों में गुलाब की पंखुड़िया लेकर मुस्लिम खड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी के मांडवा डी इलाके में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी मौजूद हैं. हाथों में फूल लेकर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए महिलाएं तैयार हैं. उनका कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास का काम किया है. मुस्लिम महिलाओं के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया और हम तो यही चाहते हैं कि फिर से प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ही देश की कमान संभाले. मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्य महिलाएं भी यहां बड़ी संख्या में मौजूद हैं. हाथों में गुलाब की पंखुड़ियां लेकर पीएम मोदी के स्वागत के लिए सभी इंतजार कर रहे हैं.
कार्यक्रम के लिए यह है तैयारी
- बीएचयू जाने वाले हर रास्ते की तरफ रूट डायवर्जन 23 फरवरी सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा.
- हाईवे करखियांव अमूल प्लांट पर होने वाला डायवर्जन सुबह 8 से लेकर 23 फरवरी की शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.
- बड़े वाहनों को भिखारीपुर, बीएलडब्यू से लठिया डायवर्ट किया जाएगा.
- मंडुवाडीह चौराहे से वाहन चांदपुर की तरफ जाएंगे.
- सामनेघाट पुल से वाहन बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे, रामनगर चौराहा से पड़ाव या विश्वसुंदरी पुल से आगे जाएंगे.
- जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जलालपुर चौराहा से चंदवक भेजा जाएगा.
- कोई भी वाहन (दो पहिया को छोड़कर) बाबतपुर की तरफ नहीं जाएंगे. उन्हें परमपुर अंडरपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- हरहुआ फ्लाईओवर पर केवल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन ही जा सकेंगे.
- लखनऊ व जौनपुर की तरफ जाने वाले वाहन पुलिस चौकी बाबतुपर से बडागांव थाना की तरफ जाएंगे.
- बाबतपुर की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें लखनऊ व जौनपुर की तरफ जाना है, उनको मडियाहूं की तरफ भेजा जाएगा.
- जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को त्रिलोचन तिराहा से चंदवक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- रैली में आने वाली स्कूल बसें आक्सफोर्ड स्कूल के मैदान में, प्राइवेट बसें त्रिलोचन तिराहे से पहले एक लेन में.
- वाराणसी से आने वाले छोटे वाहन औद्योगिक क्षेत्र में.
- जौनपुर से आने वाले छोटे वाहन विधवासिनी ढाबा के पीछे खाली मैदान में.
- जौनपुर की तरफ से आनी बसें मकरा गांव पीजी जंगी कालेज के सामने मैदान व भवनपाथपुर गांव में.
- ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहन अमूल के बगल में खाली मैदान में.
- पास धारकों के वाहन एग्रो के कैंपस में.