भदोही: भदोही: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी औऱ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों दुनिया भर के अखबार वाले, टीवी वाले हिंदुस्तान में चारों तरफ चुनाव का जायजा ले रहे हैं. लेकिन, वो हैरान हो जाते हैं कि इतनी गर्मी और लोकतंत्र के प्रति इतना अद्भुत प्यार उनके दिमाग में ही नहीं बैठ रहा है. गर्मी के मौसम में आपका ये उत्साह बता रहा है, भदोही के चुनाव की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है.
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि भदोही में ये टीएमसी कहां से आ गई? कांग्रेस का तो पहले से ही यूपी में कोई वजूद नहीं था, सपा भी अब मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं है. इसलिए भदोही में ये सपा वाले मैदान छोड़कर भाग गए हैं. भदोही में सपा-कांग्रेस के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया है. इसलिए, ये भदोही में सियासी प्रयोग कर रहे हैं. ये यूपी में बंगाल की टीएमसी राजनीति का ट्रायल करना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी राजनीति यानी राम मंदिर को अपवित्र बताना, टीएमसी राजनीति यानी रामनवमी मनाने पर प्रतिबंध लगाना, टीएमसी राजनीति यानी बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना, टीएमसी राजनीति यानी राजनीति की मुख्यधारा वोट जिहाद के अलावा कुछ नहीं, टीएमसी राजनीति यानी हिंदुओं की हत्या, दलितों-आदिवासियों का उत्पीड़न, टीएमसी राजनीति यानी महिलाओं पर अत्याचार। वहां टीएमसी के विधायक कहते हैं कि हिंदुओं को गंगा में डुबाकर मार देंगे।
समाजवादी पार्टी यूपी को इसी दिशा में लेकर जाना चाहती है.सपा सरकार के समय यूपी में आतंकियों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था. सपा सरकार आतंकी संगठन SIMI पर मेहरबान थी. इन्होंने SIMI के सरगना को जेल से छोड़ दिया था. बाद में यूपी में कई जगह बम धमाके हुए थे. मैं आज समाजवादी शहजादे से एक सवाल करना चाहता हूं. बुआ तो आपकी इतनी करीबी हैं कि बंगाल से यहां तक आपके पास आई है। लेकिन क्या कभी आपने अपनी नई बुआ से पूछा कि वो बंगाल में यूपी-बिहार वालों को बाहरी क्यों कहती हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने दिनरात मेहनत करके यूपी की छवि बदली है. आज यूपी की पहचान एक्सप्रेस वे से हो रही है.यहां 6 एक्सप्रेस वे हैं और 5 नए एक्सप्रेस वे और बन रहे हैं. हम वोकल फॉर लोकल, वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पर जी-जान से जुटे हैं। जबकि सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया चलता था. हर डिस्ट्रिक्ट में अलग माफिया का साम्राज्य होता था, हर जिला इन्होंने अलग-अलग माफिया को ठेके पर दे रखा था. लेकिन जब से योगी जी और उनके साथी सरकार में आए हैं, तो यहां पूरा माहौल बदल गया है. अब जनता नहीं डरती, माफिया डरते हैं. बता दें कि भदोही लोकसभा सीट भदोही से इंडिया गठबंधन से टीएमसी उम्मीदवार ललितेशपति त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर में पीएम मोदी बोले- सपा-कांग्रेस के शहजादों का खेल खतरनाक, साउथ में जाकर यूपी वालों को अपशब्द कहते हैं