ऋषिकेश: आज 23 अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (एम्स) में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी. जहां वे मेडिकल के छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगी. साथ ही टॉपरों को मेडल भी देंगी. इसके अलावा परमार्थ निकेतन में गंगा घाट पर मां गंगा की भव्य आरती में भी शामिल होंगी. वहीं, राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे को लेकर पौड़ी पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है.
एम्स ऋषिकेश का चौथा दीक्षांत समारोह: बता दें कि आज 23 अप्रैल यानी मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में चतुर्थ दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. जबकि, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर विनोद के पॉल बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.
598 छात्रों को दी जाएगी उपाधि: एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दीक्षांत समारोह में मेडिकल के 598 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी. जबकि, टॉपर छात्र-छात्राओं को 14 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 कांस्य समेत 16 पदकों से नवाजा जाएगा. इससे पहले तीन बार 3 नवंबर 2018, 14 मार्च 2020 और 13 जुलाई 2023 को एम्स में दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा चुके हैं.
गंगा आरती में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से परमार्थ निकेतन पहुंचेंगी. जहां गंगा घाट पर आरती करने के बाद वो सड़क मार्ग से एम्स होते हुए देहरादून राजभवन जाएंगी. जिसे लेकर ऋषिकेश का ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है.
ऋषिकेश में रूट रहेगा डायवर्ट: ट्रैफिक प्लान के तहत 23 अप्रैल को शाम 4 से रात 8 बजे तक परमार्थ निकेतन घाट आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, परमार्थ निकेतन के आस पास रुके पर्यटक या अन्य लोग गंगा घाटों पर आरती में शामिल हो सकेंगे. जानकी पुल पर सभी लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. जबकि, राम झूला पुल से लोग गीता भवन तक जा सकेंगे. स्कूली बच्चों और मरीजों को जानकी पुल पर आवागमन की छूट मिलेगी.
एसएसपी लोकेश्वर सिंह के अनुसार गरुड़चट्टी से लेकर बैराज पुल तक जीरो जोन लागू रहेगा. इस दौरान ट्रैफिक डाइवर्ट कर निर्धारित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए जा रहे हैं, जिनको अपनी ड्यूटी में लापरवाही न बरतनी की सख्त हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें-