हैदराबाद : नई सरकार का गठन 16 जून से पहले होना है, क्योंकि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को पूरा हो रहा है. हर लोकसभा के कार्यकाल की समाप्ति पर राष्ट्रपति की ओर से केंद्रीय कैबिनेट को फेयरवेल डिनर देने की परंपरा रही है. इसी परंपरा को निभाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 जून को केंद्रीय कैबिनेट को रात्रिभोज पर आमंत्रित करेंगी.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. चुनाव नतीजों के साथ ही ये साफ हो जाएगा कि 18वीं लोकसभा के लिए किसकी सरकार बनेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दशकों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 जून को केंद्रीय कैबिनेट को रात्रिभोज पर आमंत्रित करेंगी. इसमें पीएम मोदी समेत केंद्रीय कैबिनेट के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा.
गौरतलब है कि इस बार सात चरण में लोकसभा चुनाव का आयोजन किया गया. सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान हुआ. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था. इसके बाद 26 अप्रैल को वोटिंग हुई. तीसरे चरण का मतदान सात मई को हुआ था. चौथे चरण का मतदान 13 मई को, पांचवें चरण का मतदान 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और अंतिम चरण का मतदान एक जून को हुआ. अब 4 जून को नतीजे आने हैं.