नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति ने नियमित व्यवस्था होने तक झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का पदभार सौंपा है.
तमिलिसाई सौंदर्यराजन पुडुचेरी की उपराज्यपाल भी थीं. उन्होंने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया. तमिलिसाई ने कहा था, 'मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है क्योंकि मेरी इच्छा सीधे जनता की सेवा करने की है. मैं खुद को गहन सार्वजनिक सेवा में शामिल करना चाहती हूं.' यह इस्तीफा तमिलनाडु से आगामी 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की उनकी योजना की खबरों के बीच आया है. सौंदर्यराजन ने 2019 का संसद चुनाव दक्षिणी तमिलनाडु की थूथुकुडी सीट से भाजपा के टिकट पर लड़ा था और डीएमके की कनिमोझी से हार गईं थीं.
बता दें कि तमिलिसाई सौंदर्यराजन मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली हैं. चर्चा है कि वह सक्रिय राजनीति में अच्छा प्रदर्शन कर सकतीं हैं. वह पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने एमबीबीएस की है. योग्यता के मामले में बेहतरीन राजनेता साबित हो सकतीं है. बीजेपी के साथ उनका तालमेल भी अच्छा रहा है. तमिलिसाई ने पीएम मोदी पर दो किताबें लिखीं है. तमिलिसाई ने आठ सितंबर 2019 को तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था.