उत्तरकाशी: अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज शुक्रवार को यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट भी खुल रहे हैं. धामों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. यमुनोत्री धाम के कपाट उद्घाटन के लिए मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली से मां यमुना की डोली धाम के लिए रवाना हो गई है.
बेटी की तरह विदा हुईं मां गंगा: वहीं कल भैरोंघाटी स्थित देवी मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा भी धाम के लिए रवाना हो चुकी है. चारधामों में पहले यमुनोत्री धाम के कपाट उद्घाटन के लिए शुक्रवार सुबह ही मां यमुना के शीतकालीन पड़ाव खरसाली स्थित मां यमुना मंदिर में पूजा अभिषेक किया गया. जिसके बाद सुबह सवा छह बजे मां यमुना की डोली ने अपने भाई शनि महाराज के साथ धाम के लिए प्रस्थान किया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने मां यमुना को बेटी की तरह विदा किया. मां यमुना की डोली के यमुनोत्री धाम पहुंचने के बाद सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे.
गंगोत्री पहुंची मां की डोली: इधर, गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन के लिए गत गुरुवार दोपहर 12:20 बजे ही मां गंगा के शीतकालीन पड़ाव मुखबा मुखीमठ से मां गंगा की डोली धाम के लिए रवाना हो गई थी. जिसने रात्रि में भैंरो घाटी स्थित देवी मंदिर में विश्राम किया. इसके बाद सुबह तड़के पूजा-अर्चना के बाद मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा धाम के लिए रवाना हुई. सुबह 8.30 के करीब डोली गंगोत्री धाम पहुंच गई. जहां विधि विधान से पूजा अर्जना अभिषेक के बाद दोपहर 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला में धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे.
आज खुले केदारनाथ धाम के कपाट: इससे पहले आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए. सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ बाबा केदार के कपाट खोले गए. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सपरिवार केदारनाथ में मौजूद थे. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की मौजूदगी में केदारनाथ के कपाट खोले गए.इसके साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें:
- विधि विधान से खुले केदारनाथ धाम के कपाट, 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंजी केदारपुरी, चारधाम यात्रा 2024 शुरू
- 'ऊं नम: शिवाय-जय बाबा केदार' उद्घोष के साथ केदारनाथ पहुंची पंचमुखी उत्सव डोली, आर्मी बैंड धुनों के साथ स्वागत, 40 क्विंटल फूलों से सजा दरबार
- केदारनाथ धाम जाने के लिए सोनप्रयाग में लगी यात्रियों की लंबी लाइन, हाईवे पर दिखा वाहनों का रेला
- केदारनाथ के लिए हेली टिकट खोज रहे तो बरतें सावधानी, इस वेबसाइट से ही कराएं बुकिंग, साइबर ठगों से ऐसे बचें