देहरादून: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज देहरादून पहुंचे. देहरादून पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर मूवमेंट में अपना अहम योगदान देने वाले अशोक सिंघल, महंत अवैद्यनाथ, रामचंद्र परम घोष, बाला साहब ठाकरे और कल्याण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है.
देहरादून पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने कहा इन लोगों ने राम मंदिर मूवमेंट में जी जान से प्रयास किया है. इन्हें भारत रत्न देने से साबित होगा कि भव्य राम मंदिर बनाने वाले नेतृत्व का बीजेपी ने सम्मान किया है. उन्होंने कहा 8 करोड़ हिंदुओं के सवा रुपए से अयोध्या में भव्य राम मंदिर को बनाया गया है. इसमें करीब 1 लाख संतों की अहम भूमिका रही. उन्होंने राम मंदिर के लिए किए गए प्रयासों पर विशेष फोकस किया. उन्होंने कहा राम मंदिर के लिए हिंदुओं का पांच सौ वर्षों का संघर्ष रहा है. उनकी ओर से राम मंदिर के निर्माण के लिए बीते 40 वर्षों में 12 बार हिंदुओं को जगाने का काम किया गया.
प्रवीण तोगड़िया ने यूसीसी को लेकर उत्तराखंड सरकार को बधाई दी. उन्होंने कहा देश में मजहब के आधार पर दो कानूनों की परंपरा समाप्त करने का सीएम धामी ने साहस दिखाया है. उन्होंने ट्राइबल को यूसीसी से मुक्त रखने की बात को उचित बताया. ट्राइबल को ट्रेडीशन के आधार पर अधिकार मिलने चाहिए, जबकि मजहब के आधार पर देना उचित नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब पूरे देश में समान नागरिक संहिता कानून लागू कर दिया जाएगा.
विपक्ष बार-बार इसे केंद्र का मामला बता रहा है, इस सवाल के जवाब में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि इससे पहले गोवा में पुर्तगाल शासन के समय से समान नागरिक संहिता कानून चला आ रहा है. ऐसे में यह कहना ठीक नहीं कि यह केंद्र का मसला है. प्रवीण तोगड़िया ने साफ किया है कि उन्हें किसी सम्मान के अभिलाषा नहीं है, बल्कि उन्हें करोड़ों लोगों का प्रेम चाहिए. उन्होंने कहा वे नाम के लिए नहीं बल्कि राम के लिए निकले हैं.