ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में वंचित बहुजन आघाड़ी ने 8 उम्मीदवारों की घोषणा की - VBA declare 8 candidates - VBA DECLARE 8 CANDIDATES

Vanchit Bahujan Aghadi declare 8 candidates: महाराष्ट्र में प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 8 उम्मीदवारों की घोषणा की. इससे साफ हो गया है कि उनका एमवीए के साथ गठबंधन नहीं है.

Prakash Ambedkar's VBA announces 8 candidates (ITV Bharat Network)
प्रकाश अंबेडकर की VBA ने 8 उम्मीदवारों की घोषणा की (इटीवी भारत नेटवर्क)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 1:12 PM IST

अकोला: महाविकास अघाड़ी के साथ सीट बंटवारे की बातचीत विफल होने के बाद वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) नेता प्रकाश अंबेडकर ने बड़ा फैसला लिया है. प्रकाश अंबेडकर ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसलिए यह स्पष्ट हो गया कि महाविकास विकास आघाड़ी (MVA) में वंचित बहुजन आघाड़ी भागीदार नहीं होंगे.

वंचित बहुजन आघाड़ी नेता प्रकाश अंबेडकर ने स्वतंत्र रूप चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. प्रकाश अंबेडकर ने 8 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है. वह मराठा कार्यकर्ता मनोज जारांगे से गठबंधन बनाने को लेकर चर्चा करने वाले हैं. मीडिया से बात करते हुए प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि हमने इसलिए रोका है क्योंकि जारांगे ने 30 मार्च तक रुकने की बात कही है. प्रकाश अंबेडकर ने कहा, 'अगर प्रकाश शेंडगे सांगली से चुनाव लड़ते हैं तो हम उनका समर्थन करेंगे. हमने नागपुर में कांग्रेस के विकास ठाकरे का समर्थन किया है.' रामटेक से उम्मीदवार की घोषणा आज शाम 4 बजे की जाएगी. प्रकाश अंबेडकर खुद अकोला से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

मनोज जारांगे के साथ चर्चा के बारे में बात करते हुए प्रकाश अंबेडकर ने कहा, 'मनोज जारांगे के साथ परिवर्तन की राजनीति की नई शुरुआत को लेकर चर्चा हुई. अधिकतम उम्मीदवार गरीब समुदाय से होंगे. उन्हें ही आगे लाया जाएगा. अंबेडकर ने आगे कहा कि केवल उन्हीं लोगों को उम्मीदवारी दी जाएगी जो साफ चरित्र वाले और गरीब होंगे और कुछ करने का प्रयास करेंगे.

अंतिम सूची 2 अप्रैल तक घोषित की जाएगी. हम एक नया मोर्चा बना रहे हैं. हम उन्हें बता रहे थे कि जारांगे पाटिल को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. लेकिन वे इसे मानने को तैयार नहीं थे. वंशवादी शासन को बचाने के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी का इस्तेमाल किया गया. हमने उसे अस्वीकार कर दिया है. अंबेडकर ने कहा, 'हमारा मानना है कि महाराष्ट्र में हाशिए पर, वंचित और गरीब मराठों, मुसलमानों का एक नया आंदोलन है. हमें उम्मीद है कि समूह इस आंदोलन का समर्थन करेगा. जारंगे पाटिल पहले चरण में वंचितों के उम्मीदवारों का समर्थन करते हैं.

वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है.

भंडारा गोंदिया - संजय गजानन केवट

गढ़चिरौली - हितेश पांडुरंग मडावी

चंद्रपुर-राजेश बेले

बुलदाना - मगरमच्छ परिवार

अकोला - प्रकाश अम्बेडकर

अमरावती- प्राजक्ता पिल्लईवार

वर्धा - प्रो. राजेंद्र सालुंखे

यवतमाल वाशिम - खेम सिंह पवार

ये भी पढ़ें- Ambedkar Meets Pawar : शरद पवार से मिले प्रकाश आंबेडकर, कहा- 'मुलाकात का मतलब विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होना नहीं'

अकोला: महाविकास अघाड़ी के साथ सीट बंटवारे की बातचीत विफल होने के बाद वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) नेता प्रकाश अंबेडकर ने बड़ा फैसला लिया है. प्रकाश अंबेडकर ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसलिए यह स्पष्ट हो गया कि महाविकास विकास आघाड़ी (MVA) में वंचित बहुजन आघाड़ी भागीदार नहीं होंगे.

वंचित बहुजन आघाड़ी नेता प्रकाश अंबेडकर ने स्वतंत्र रूप चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. प्रकाश अंबेडकर ने 8 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है. वह मराठा कार्यकर्ता मनोज जारांगे से गठबंधन बनाने को लेकर चर्चा करने वाले हैं. मीडिया से बात करते हुए प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि हमने इसलिए रोका है क्योंकि जारांगे ने 30 मार्च तक रुकने की बात कही है. प्रकाश अंबेडकर ने कहा, 'अगर प्रकाश शेंडगे सांगली से चुनाव लड़ते हैं तो हम उनका समर्थन करेंगे. हमने नागपुर में कांग्रेस के विकास ठाकरे का समर्थन किया है.' रामटेक से उम्मीदवार की घोषणा आज शाम 4 बजे की जाएगी. प्रकाश अंबेडकर खुद अकोला से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

मनोज जारांगे के साथ चर्चा के बारे में बात करते हुए प्रकाश अंबेडकर ने कहा, 'मनोज जारांगे के साथ परिवर्तन की राजनीति की नई शुरुआत को लेकर चर्चा हुई. अधिकतम उम्मीदवार गरीब समुदाय से होंगे. उन्हें ही आगे लाया जाएगा. अंबेडकर ने आगे कहा कि केवल उन्हीं लोगों को उम्मीदवारी दी जाएगी जो साफ चरित्र वाले और गरीब होंगे और कुछ करने का प्रयास करेंगे.

अंतिम सूची 2 अप्रैल तक घोषित की जाएगी. हम एक नया मोर्चा बना रहे हैं. हम उन्हें बता रहे थे कि जारांगे पाटिल को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. लेकिन वे इसे मानने को तैयार नहीं थे. वंशवादी शासन को बचाने के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी का इस्तेमाल किया गया. हमने उसे अस्वीकार कर दिया है. अंबेडकर ने कहा, 'हमारा मानना है कि महाराष्ट्र में हाशिए पर, वंचित और गरीब मराठों, मुसलमानों का एक नया आंदोलन है. हमें उम्मीद है कि समूह इस आंदोलन का समर्थन करेगा. जारंगे पाटिल पहले चरण में वंचितों के उम्मीदवारों का समर्थन करते हैं.

वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है.

भंडारा गोंदिया - संजय गजानन केवट

गढ़चिरौली - हितेश पांडुरंग मडावी

चंद्रपुर-राजेश बेले

बुलदाना - मगरमच्छ परिवार

अकोला - प्रकाश अम्बेडकर

अमरावती- प्राजक्ता पिल्लईवार

वर्धा - प्रो. राजेंद्र सालुंखे

यवतमाल वाशिम - खेम सिंह पवार

ये भी पढ़ें- Ambedkar Meets Pawar : शरद पवार से मिले प्रकाश आंबेडकर, कहा- 'मुलाकात का मतलब विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होना नहीं'
Last Updated : Mar 27, 2024, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.