ETV Bharat / bharat

गोकुलपुरी में दर्दनाक हादसा, मेट्रो का स्लैब गिरने से एक की मौत, कई घायल, दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश

gokulpuri metro station: दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. मेट्रो स्टेशन के एक हिस्से से स्लैब टूट कर गिर गया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. वहीं दिल्ली सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 12:23 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के पिंक रूट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म के पूर्व में बनी रेलिंग भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों के घायल हो गए. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गईं. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय नीचे कई बाइक खड़ी थीं जिस पर मलबा गिर गया. वहीं गोकुलपुरी हादसे की दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 2 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की के मुताबिक हादसा तकरीबन 11 बजे हुआ. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की बाउंड्री वॉल (पूर्वी तरफ) का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिर गया. इस हादसे में कम से कम 3 से 4 लोग घायल हो गए है. एक व्यक्ति मलबे के नीचे फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाली भारत की दूसरी सेवारत राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू

पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकाला. घटना के समय वह अपनी स्कूटी पर सवार था. आनन-फानन में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. घायलों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद है. इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल आगे की कार्रावई की जा रही है.

असिस्टेंट डिविजनल फायर अधिकारी के मीणा के मुताबिक 11:10 पर दमकल को हादसे की सूचना मिली थी. सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी, दो घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका था. दमकल की टीम ने भी दो घायल को मलवे से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि कुछ हिस्सा अभी भी डेंजरस पोजीशन में लटका हुआ है, जिसे हटाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : किसानों का दिल्ली कूच आज, कई जगह ट्रैफिक जाम, बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के पिंक रूट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म के पूर्व में बनी रेलिंग भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों के घायल हो गए. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गईं. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय नीचे कई बाइक खड़ी थीं जिस पर मलबा गिर गया. वहीं गोकुलपुरी हादसे की दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 2 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की के मुताबिक हादसा तकरीबन 11 बजे हुआ. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की बाउंड्री वॉल (पूर्वी तरफ) का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिर गया. इस हादसे में कम से कम 3 से 4 लोग घायल हो गए है. एक व्यक्ति मलबे के नीचे फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाली भारत की दूसरी सेवारत राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू

पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकाला. घटना के समय वह अपनी स्कूटी पर सवार था. आनन-फानन में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. घायलों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद है. इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल आगे की कार्रावई की जा रही है.

असिस्टेंट डिविजनल फायर अधिकारी के मीणा के मुताबिक 11:10 पर दमकल को हादसे की सूचना मिली थी. सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी, दो घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका था. दमकल की टीम ने भी दो घायल को मलवे से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि कुछ हिस्सा अभी भी डेंजरस पोजीशन में लटका हुआ है, जिसे हटाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : किसानों का दिल्ली कूच आज, कई जगह ट्रैफिक जाम, बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा

Last Updated : Feb 8, 2024, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.