ETV Bharat / bharat

पुलिसवालों की जमकर पिटाई; युवक को रौंदकर भाग रहे ड्राइवर को बचाने का आरोप, 8 बहनों के इकलौते भाई की मौत से कोहराम - Policemen beaten in Chandauli

चन्दौली के मंगरौर गांव में शुक्रवार की रात को ग्रामीणों ने पुलिस टीम की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर बचाई साथियों की जान. ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर लगाए गंभीर आरोप

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को पीटा
हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को पीटा (PHOTO Credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 6:51 PM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया कोतवाली थाना इलाके के मंगरौर गांव में शुक्रवार की देर रात साढ़े दस बजे गिट्टी लदी अनियंत्रित बोगा ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशन(18) नाम के युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर के फरार होने से मौके पर मौजूद पीआरबी जवानों की जमकर पिटाई कर दी.

मारपीट की जानकारी मिलने पर सैदूपुर चौकी प्रभारी दुर्गा दत्त यादव मौके पर पुलिस टीम को लेकर पहुंचे जिसके बाद पीआरबी के जवानों की जान बच पाई. वहीं ग्रामीणों ने शव को मंगला मां मंदिर के समीप सड़क पर रखकर रात में ही चक्का जाम कर दिया. देर रात मान मनौवल के बाद ग्रामीण माने और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजा गया.

बताया जा रहा है कि, मंगरौर गांव निवासी पीआरडी जवान रमाशंकर साहनी के बेटा किशन इलिया-चकिया मार्ग पर अपने घर से कुछ दूरी पर साथियों के साथ सीएनजी ऑटो के पास खड़ा था. तभी तेज रफ्तार में बड़े डाला वाली ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर सैदूपुर की तरफ भाग रहा था. वहीं किशन की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का पीछा कर बरहुआ गांव के पास पकड़ लिया. वहीं ड्राइवर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.

वहीं मौके पर मौजूद पीआरबी के जवानों पर ड्राइवर को भगाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पुलिस वालों की जमकर धुनाई शुरू कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से बुरी तरह जख्मी हो चुके पीआरबी के जवानों की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस फोर्स में जान बचाई. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने रात में ही चक्काजाम कर दिया. रात के करीब 2 बजे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने ग्रामीणों को समझा कर शव को कब्जे में लिया और शव को जिला अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया.

किशन की मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की मां सहित पूरे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. मृतक 8 बहनों का इकलौता भाई था.

चकिया सीओ आशुतोष ने बताया कि, ट्रांसपोर्ट वाहन को कब्जे में लेकर परिजनों से मिली तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:फिरोजाबाद में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 40 घायल

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया कोतवाली थाना इलाके के मंगरौर गांव में शुक्रवार की देर रात साढ़े दस बजे गिट्टी लदी अनियंत्रित बोगा ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशन(18) नाम के युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर के फरार होने से मौके पर मौजूद पीआरबी जवानों की जमकर पिटाई कर दी.

मारपीट की जानकारी मिलने पर सैदूपुर चौकी प्रभारी दुर्गा दत्त यादव मौके पर पुलिस टीम को लेकर पहुंचे जिसके बाद पीआरबी के जवानों की जान बच पाई. वहीं ग्रामीणों ने शव को मंगला मां मंदिर के समीप सड़क पर रखकर रात में ही चक्का जाम कर दिया. देर रात मान मनौवल के बाद ग्रामीण माने और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजा गया.

बताया जा रहा है कि, मंगरौर गांव निवासी पीआरडी जवान रमाशंकर साहनी के बेटा किशन इलिया-चकिया मार्ग पर अपने घर से कुछ दूरी पर साथियों के साथ सीएनजी ऑटो के पास खड़ा था. तभी तेज रफ्तार में बड़े डाला वाली ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर सैदूपुर की तरफ भाग रहा था. वहीं किशन की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का पीछा कर बरहुआ गांव के पास पकड़ लिया. वहीं ड्राइवर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.

वहीं मौके पर मौजूद पीआरबी के जवानों पर ड्राइवर को भगाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पुलिस वालों की जमकर धुनाई शुरू कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से बुरी तरह जख्मी हो चुके पीआरबी के जवानों की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस फोर्स में जान बचाई. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने रात में ही चक्काजाम कर दिया. रात के करीब 2 बजे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने ग्रामीणों को समझा कर शव को कब्जे में लिया और शव को जिला अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया.

किशन की मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की मां सहित पूरे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. मृतक 8 बहनों का इकलौता भाई था.

चकिया सीओ आशुतोष ने बताया कि, ट्रांसपोर्ट वाहन को कब्जे में लेकर परिजनों से मिली तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:फिरोजाबाद में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 40 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.