ETV Bharat / bharat

छोटा हाथी को लॉरी ने मारी जोरदार टक्कर, बिखर गए करोड़ों रुपये - Road Accident - ROAD ACCIDENT

Road Accident In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक लॉरी ने आगे चल रही टाटा ऐस को मार दी. इस हादसे में एक शख्स घायल हो गया.

Road Accident
सड़क हादसा (सांकेतिक तस्वीर ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 3:17 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के अनंतपल्ली इलाके में एक सड़क हादसे हो गया है. इस दुर्घटना में पुलिस ने 7 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. हादसा उस समय हुआ, जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही एक लॉरी, आगे चल रही टाटा ऐस गाड़ी से टकरा गई. इससे टाटा एस गाड़ी पलट गई और ऑटो में रखे रुपये के कार्टन सड़क पर गिर गए.

वाहन चालक को बचाने के लिए जब स्थानीय लोग कार के पास पहुंचे तो वैसे पैसों के बंडल देखकर हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के मुताबिक वाहन से विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम जा रहा था.

कैमिकल पाउडर की थैलियों में लिपटे थे नोट
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पलटी हुई टाटा ऐस गाड़ी में 7 बक्सों में भारी मात्रा में पैसे मिले. पुलिस ने इन पैसों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बरामद नकदी कैमिकल पाउडर की थैलियों के में लिपटी हुई थी. हादसे में वैन चालक वीरभद्र राव को मामूली चोटें आई हैं.

काउंटिग मशीन से गिने गए नोट
पुलिस बरामद नकदी को वीरावल्ली टोल प्लाजा ले गई. वीरावल्ली टोल प्लाजा पर फ्लाइंग स्क्वाड की मदद से काउंटिंग मशीन से कैश की गिनती की गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में पूरी जानकारी मिलने में अभी और समय लगेगा.

आयकर विभाग को सौंपी नकदी
मामले में डीएसपी रामाराव ने कहा कि वाहन से मिले 7 डिब्बों में कुल 7 करोड़ रुपये हैं. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में नचाराम केमिकल इंडस्ट्री से मंडपेट में माधवी ऑयल मिल में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था. बरमाद की गई नकदी आयकर विभाग को सौंप दी गई है.

यह भी पढ़ें- 26 साल के युवक को घर से अगवा कर बेरहमी से की हत्या, लोही की रोड और ईंटों से किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के अनंतपल्ली इलाके में एक सड़क हादसे हो गया है. इस दुर्घटना में पुलिस ने 7 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. हादसा उस समय हुआ, जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही एक लॉरी, आगे चल रही टाटा ऐस गाड़ी से टकरा गई. इससे टाटा एस गाड़ी पलट गई और ऑटो में रखे रुपये के कार्टन सड़क पर गिर गए.

वाहन चालक को बचाने के लिए जब स्थानीय लोग कार के पास पहुंचे तो वैसे पैसों के बंडल देखकर हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी के मुताबिक वाहन से विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम जा रहा था.

कैमिकल पाउडर की थैलियों में लिपटे थे नोट
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पलटी हुई टाटा ऐस गाड़ी में 7 बक्सों में भारी मात्रा में पैसे मिले. पुलिस ने इन पैसों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बरामद नकदी कैमिकल पाउडर की थैलियों के में लिपटी हुई थी. हादसे में वैन चालक वीरभद्र राव को मामूली चोटें आई हैं.

काउंटिग मशीन से गिने गए नोट
पुलिस बरामद नकदी को वीरावल्ली टोल प्लाजा ले गई. वीरावल्ली टोल प्लाजा पर फ्लाइंग स्क्वाड की मदद से काउंटिंग मशीन से कैश की गिनती की गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में पूरी जानकारी मिलने में अभी और समय लगेगा.

आयकर विभाग को सौंपी नकदी
मामले में डीएसपी रामाराव ने कहा कि वाहन से मिले 7 डिब्बों में कुल 7 करोड़ रुपये हैं. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में नचाराम केमिकल इंडस्ट्री से मंडपेट में माधवी ऑयल मिल में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था. बरमाद की गई नकदी आयकर विभाग को सौंप दी गई है.

यह भी पढ़ें- 26 साल के युवक को घर से अगवा कर बेरहमी से की हत्या, लोही की रोड और ईंटों से किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.