रांचीः केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची सांसद संजय सेठ से रंगदारी मांगने के मामले में रांची पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. इस मामले में गठित स्पेशल टीम ने रांची के कांके इलाके से दो लोगों को हिरासत में लिया है. इन दोनों से धमकी मामले को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है.
धमकी क्यों दी गई, इसकी हो रही पड़ताल
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को मिली धमकी मामले में रांची से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस लगातार दोनों पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. हालांकि इस मामले को लेकर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया की फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मामले के अनुसंधान को लेकर फिलहाल कुछ बताया नहीं जा सकता है लेकिन जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की. शुक्रवार देर शाम धमकी भरा संदेश मिलने के बाद संजय सेठ ने मामले की जानकारी दिल्ली के डीसीपी दी. जिसके बाद दिल्ली डीसीपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मैसेज में 50 लाख की मांग की गई है, वहीं पैसा नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.
दिल्ली पुलिस की जांच में रांची के कांके होचर से मैसेज भेजने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम रांची पहुंची. झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के सहयोग से मैसेज भेजने वालों की शनिवार को धड़-पकड़ शुरू की है. इसी मामले में रांची के कांके दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी, दिल्ली में एफआईआर दर्ज
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को मिली धमकी के बाद सियासत तेज! कांग्रेस-झामुमो ने ये दिया जवाब