रांचीः पीएम नरेंद्र मोदी मौसम खराब रहने की वजह से रांची से जमशेदपुर सड़क मार्ग से गए. पीएम के सड़क मार्ग से निकलने को लेकर केंद्रीय एजेंसियों के साथ साथ रांची, सरायकेला और जमशेदपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर रही. रांची से लेकर जमशेदपुर तक सभी इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाने की सूचना के बाद से ही रांची, सरायकेला और जमशेदपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. रांची के नामकुम, बुंडू और तमाड़, वहीं सरायकेला के चौका और चांडिल पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ हर तरफ गस्त बढ़ा दी. चांडिल के आगे जमशेदपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में रही. रांची से लेकर जमशेदपुर तक सड़क के चप्पे चप्पे पर फोर्स पूरी तरह से अलर्ट दिखी.
पीएम के लौटने तक कायम रहेगा सुरक्षा घेरा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर से रांची नहीं लौट आते हैं, तब तक रांची से लेकर जमशेदपुर तक सुरक्षा घेरा कायम रहेगा. अगर मौसम साफ होता है तो रांची से हेलीकॉप्टर जमशेदपुर जाएगा और फिर पीएम मोदी को लेकर वापस लौटेगा. वहीं अगर मौसम क्लियर नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री के एक बार फिर से सड़क मार्ग से ही रांची लौटने की संभावना है.
भारी बारिश की वजह से कैंसिल हुआ हेलीकॉप्टर से जाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से ना जाकर सड़क मार्ग से रांची से रवाना हुए. पीएम जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पूर्व जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण पीएम मोदी का रोड शो का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः