हरिद्वार: हरकी पैड़ी क्षेत्र में नकली नोट चलाते हुए पुलिस ने बागपत निवासी एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पांच 500-500 के 17 नकली नोट बरामद किए गए हैं. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी, आरक्षी पवन और लखन के साथ चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्हें जानकारी मिली कि हरकी पैड़ी से सटे क्षेत्र में भीड़ के बीच एक युवक नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहा है. जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंच कर दबिश दी. युवक पुलिस कर्मियों को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर जाकर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया.
जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिनेश (निवासी ग्राम सांकरौद थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश) बताया है. आरोपी के कब्जे से 500 रुपये के 17 नकली नोट यानी कुल 8,500 रुपये बरामद किए गए हैं. पूछताछ में उसने बताया है कि वो नकली नोट मेरठ से लेकर आया था. इन नकली नोटों को वो हरिद्वार क्षेत्र में भीड़ का फायदा उठाकर चलाने की कोशिश कर रहा था.
दरअसल, इन दिनों उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा चल रही है. चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. हरिद्वार उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है इसलिए इन दिनों यहां पर बहुत भीड़ है. नकली नोटों का ये सौदागर इसी भीड़ का फायदा उठाकर नकली नोट चलाने की फिराक में था.
लक्सर में नशा तस्कर अरेस्ट: कोतवाली पुलिस ने स्मैक व नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को स्मैक व नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 6.02 ग्राम स्मैक और 220 टैबलेट, 32 कैप्सूल (नशीली दवाएं) भी बरामद की गई हैं.लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं, जिनके बारे में आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक की काशीपुर शाखा की तिजोरी से नकली नोट मिलने पर मुकदमा दर्ज, 2000 के 6 फर्जी नोट मिले थे